मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण की वजह से देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के श्रमिक फंसे है. अब इन फंसे श्रमिकों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है.देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को छूट दी जाने के बाद से ही लोगों के अपने घरों तक पहुंचने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासी लोगों का भी अपने गृह जिलों में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर से अपने घर पहुंचने वाले लोगों की एक अनोखी तस्वीर सामने आयी.
बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कुछ लोग जमीन को चूमते नजर आये. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर ने लिखा कि रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी जन्म भूमि बिहार को चूमते श्रमिक भाई, हृदय को उल्लासित करने वाला दृश्य.
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी जन्म भूमि बिहार को चूमते श्रमिक भाई l
हृदय को उल्लासित करने वाला दृश्य l@IPRD_Bihar @officecmbihar @Chshekhar2010 pic.twitter.com/49z1ZLpaZd— जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर (@DM_Muzaffarpur) May 7, 2020
बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर में नागपुर से श्रमिक स्पेशल राज्य के प्रवासी लोंगो को लेकर पंहची थी. इस ट्रेन में लगभग 1250 यात्री सवार थे. स्वास्थ्य जांच के बाद दूसरे जिले के यात्रियों को बस के माध्यम से उनके गंतव्य पर भेज दिया गया गया. अब तक 80 हजार से अधिक श्रमिक अपने-अपने गृह जिला पहुंच गये हैं. शनिवार को भी 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेगी.
वहीं, बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शनिवार को राज्य में कुल 29 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 579 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 287 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. बिहार में 48.5 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. राज्य में कोरोना का संक्रमण 36 जिलों में फैल गया है. नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सहरसा, सुपौल और खगड़िया जिले भी शामिल हो गये हैं. राज्य के जमुई और मुजफ्फरपुर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गये हैं.