Bihar MLC By Election: तिरहुत में बदलाव की हुंकार, राजद प्रत्यासी ने जनता से किया हक और सम्मान का वादा

Bihar MLC By Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार गोपी किशन ने नामांकन दाखिल किया है. तिरहुत के विकास और आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया.

By Anshuman Parashar | November 13, 2024 5:04 PM

Bihar MLC By Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार गोपी किशन ने नामांकन दाखिल किया है. तिरहुत के विकास और आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया. नामांकन के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के हक की लड़ाई है, जिसमें धनबल की जगह लोगों की आवाज़ और उनके सपने अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने अपने चुनाव को तिरहुत के लोगों के अधिकार की बहाली की एक मुहिम बताया.

आम लोगों के हक की होगी जीत

राजद प्रत्यासी गोपी किशन का कहना है कि वह अकेले नहीं, बल्कि आम जनता के साथ मिलकर इस चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनका कहना है कि तिरहुत के लोग अब बदलाव चाहते हैं और उन्हें उनके हक से वंचित नहीं रखा जा सकता. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार उन लोगों को सबक सिखाएगी जो लंबे समय से युवाओं के भविष्य से खेलते आए हैं.

जनता का समर्थन बदलाव की दिशा में

नामांकन के समय महागठबंधन समर्थकों की भारी उपस्थिति ने जोश और समर्थन का माहौल बना दिया. समर्थकों का मानना है कि गोपी किशन के नेतृत्व में तिरहुत को विकास की एक नई दिशा मिलेगी, और क्षेत्र का खोया हुआ गौरव फिर से लौटेगा. गोपी किशन ने इस चुनाव को एक नई शुरुआत बताते हुए कहा कि यह तिरहुत में एक परिवर्तन की लहर पैदा करेगा, और इस बदलाव में जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

Next Article

Exit mobile version