Bihar News: मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना रोकने और एनएच की सड़कों पर सुरक्षित व सुगम वाहनों के परिचालन को लेकर जिले में मोतिहारी से दरभंगा एनएच (एनएच 27 ईस्ट – वेस्ट कोरिडोर) के बीच 12 फ्लाईओवर का निर्माण होगा. डीएम के निर्देश पर एनएचएआइ के माध्यम से ये बनाए जाएंगे.
इस संबंध मे एनएचएआइ द्वारा इसके निर्माण के दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह जानकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, खनन टास्क फोर्स व उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक में दी गई.
इन जगहों पर बनाए जाएंगे फ्लाईओवर
बता दें कि बैठक में एनएचएआइ के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ये फ्लाइओवर बखरी चौक, काली मंदिर मोतीपुर, पनसलवा चौक, नरियार, छिन्नमस्तिका मंदिर के पास, नियर कांटी थर्मल, नेताजी चौक, खरिका चौक, संगम घाट (विजय छपरा), गहरा चौक, मझौली चौक व बरगी बाजार पर बनेंगे. इन जगहों पर फ्लाईओवर के बनने से सड़क दुर्घटना में काफी कमी आएगी.
इस जगह पर हुई है सबसे अधिक सड़क दुर्घटना
जिन जगहों पर निर्माण होने जा रहा है, उसमें सबसे अधिक दुर्घटना बीते वित्तीय वर्ष में काली मंदिर मोतीपुर के पास हुई थी. सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने, वाहनों का सुरक्षित, सुगम परिचालन को लेकर सड़कों के किनारे साइनेज लगाने, ट्रैफिक सिग्नल लगाने, रेडियम लाइट लगाने, सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर होर्डिंग फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया.
इसके अतिरिक्त डीएम ने मोटर वाहन अधिनियम के बारे में जागरूक करने और जांच अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए. डीटीओ व एसडीओ को टीम गठन कर प्रत्येक सप्ताह जांच के निर्देश दिए.
Also Read: पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन जाना होगा आसान, जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण कार्य, जानें डिटेल्स…
छापेमारी अभियान में तेजी लाने के निर्देश
खनन टास्क फोर्स की समीक्षा करते हुए डीएम ने अवैध परिवहन रोकने के लिए स्थल चिह्नित कर बैरियर लगाने, टीम गठित प्रत्यके सप्ताह में अलग अलग दिन में जांच करने, राजस्व वसूली में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए. इसके लिए एसडीओ पूर्वी, एसडीपीओ, खनिज विकास पदाधिकार, खान निरीक्षक व एमवीआइ की टीम गठित कर छापेमारी अभियान में तेजी लाने को कहा गया. लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश दिए.
40 विभूतियों को किया गया सम्मानित, क्या बोले उपसभापति हरिवंश?