21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में ट्रांसपोर्टर से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Bihar News: मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विसुनपुर माधो निवासी ट्रांसपोर्टर मो. सागिर से 20 लाख रंगदारी मांगने में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है.

Bihar News: मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विसुनपुर माधो निवासी ट्रांसपोर्टर मो. सागिर से 20 लाख रंगदारी मांगने में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. इनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन, दो बाइक , देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया है.

रंगदारी मांगने में शामिल तीन और अपराधियों को चिन्हित किया है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना के मेहसी बाजार चौक सैयद नियाब अहमद , मैन मेहसी निवासी मो. रियाज, सेमरा निवासी रवींद्र कुमार व सैफ अली के रूप में किया गया है.

फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी

DSP पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने बताया है कि 30 अगस्त 2024 की शाम 5:15 बजे मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विसनपुर माधो निवासी ट्रांसपोर्टर मो. सागिर को मोबाइल पर फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी. कॉल करने वाले ने धमकी दिया था कि तुमको दो दिनों का समय दिया जाता है, 20 लाख रुपये दो. यह रुपये कहां देना है और किसको देना है यह कॉल करके दोबारा बतायेंगे. अगर रुपये नहीं दिया तो तुम्हारे साथ- साथ पूरे परिवार को जान से मार देंगे.

पुलिस ने इनपुट के आधार पर मामले की जांच शुरू की

इस मामले में ट्रांसपोर्टर के लिखित शिकायत पर थाने में रंगदारी की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP राकेश कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया था. ग्रामीण SP विद्या सागर लगातार विशेष टीम की मॉनिटरिंग कर रहे थे. टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर मामले की छानबीन शुरू किया. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी का कॉल किया गया था उसका सीडीआर व टावर लोकेशन खंगाला गया. इसके आधार पर सबसे पहले सैयद नियाब अहमद को गिरफ्तार किया. उसके मोबाइल से रंगदारी का कॉल किया गया था. उससे पूछताछ के आधार पर इस घटना में शामिल मो. रियाज, सैफ अली और रवींद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया.

रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर के घर पर कर दिया था गोलीबारी

अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर मो. सागिर के घर पर गोलीबारी भी किया था. लेकिन, वह अपराधियों के दहशत के कारण थाने में इसकी शिकायत नहीं की थी. अपराधी लगातार उसको कॉल करके रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दे रहा था. डीएसपी पश्चिमी टू ने यह भी बताया है कि गोलीबारी करने के बाद अपराधी की यह मंशा थी कि अगर रंगदारी की रकम नहीं देता तो ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी जाती

ये भी पढ़े: दरभंगा में PM मोदी का ऐतिहासिक दौरा, बिहार के दूसरे AIIMS का शिलान्यास, मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात

अपराधी ने दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी का कॉल किया

मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि कि इस घटना का मास्टरमाइंड सैफ अली है. उसकी रिश्तेदारी मो. सागिर के गांव में है. उसका चार- पांच ट्रक चलता है. इससे उसको लगा कि सागिर से 20 लाख की रंगदारी मांगी जाए. उसने अपने चार- पांच दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी का कॉल किया था. कॉल करने के बाद एक नंबर को निकाल कर फेंक दिया. दूसरा नंबर जिससे कॉल किया गया था. जब उस नंबर की जांच की गयी तो पता चला कि एक लड़की के पास है. उससे पूछताछ की गयी तो वह अपने पड़ोस के एक लड़के के बारे में जानकारी दी. उससे पूछताछ की गयी तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें