37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर की 325 लखपति दीदियों को किया गया सम्मानित, पीएम ने गुंजन से पूछा- क्या काम करती हो दीदी

Bihar News: मुजफ्फरपुर की लखपति स्वयं सहायता समूह में शामिल होने वाली जिले की 325 लखपति दीदियां रविवार को सम्मानित की गयीं. जीविका की ओर से विभिन्न प्रखंडों में आयोजित सम्मान समारोह में दीदियों को सम्मानित किया गया. इनमें सालाना एक लाख से पांच लाख तक कमाने वाली दीदियां शामिल थीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: मुजफ्फरपुर की लखपति स्वयं सहायता समूह में शामिल होने वाली जिले की 325 लखपति दीदियां रविवार को सम्मानित की गयीं. जीविका की ओर से विभिन्न प्रखंडों में आयोजित सम्मान समारोह में दीदियों को सम्मानित किया गया. इनमें सालाना एक लाख से पांच लाख तक कमाने वाली दीदियां शामिल थीं.

महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित सम्मान समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए. यहां देश भर से जीविका दीदियों को आमंत्रित किया गया था. यहां से पीएम ने जीविका दीदियों को संबोधित किया. इनके संबोधन का लाइव प्रसारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में लाइव प्रसारण कर दीदियों को दिखाया गया.

लखपति दीदियों की संख्या लगातार बढ़ रही

जिला स्तरीय कार्यक्रम जागृति टीएलसी कांटी में रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जीविका एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर दीदी अपने सपने साकार कर रही हैं. आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ ही वह सामाजिक रूप से अपनी पहचान बना रही हैं. लखपति दीदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनके हौसले की वजह से ही देश प्रगति की ओर अग्रसर है और बिहार नए आयाम स्थापित कर रहा है.

डीपीएम जीविका ने क्या कहा

अतिथियों का स्वागत करते हुए डीपीएम जीविका अनीशा ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि जीविका से जुड़ी इतनी दीदियों को बड़े स्तर पर सभी प्रखंडों में सम्मानित किया गया है. संचालन संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने किया. इस दौरान रितेश कुमार, मनीष कुमार, शोभा साह ,रौशन कुमार, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार, कुणाल कुमार, कृतिका, अर्चना कुमारी ,शिप्रा सिंह, कल्याणी कुमारी, प्रीति कुमारी, कौशल्या कुमारी, चिंता देवी, निभा कुमारी, अनीता देवी, सोनी कुमारी, उषा देवी सहित कई जीविका दीदी मौजूद थीं.

पीएम ने गुंजन से पूछा, क्या काम करती हो दीदी

जलगांव में आयोजित लखपति जीविका दीदियों के समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से करीब एक सौ दीदियां शामिल हुई थीं, जिसमें बिहार की तीन दीदियों का चयन किया गया था. इसमें मुजफ्फरपुर के साहबेगंज के माधोपुर हजारी गांव की गुंजन कुमारी थी. पीएम नरेंद्र मोदी आमंत्रित किए गए दीदियों से बात की. उन्होंने गुंजन से पूछा क्या काम करती हो दीदी. गुंजन ने कहा कि वह बैंक सखी हैं. पीएम ने फिर पूछा किस तरह वह काम करती हैं.

Also Read: विवि में MBA कोर्स की नामांकन प्रकिया होगी शुरू, पांच सितंबर से विभाग की शुरुआत

गुंजन ने क्या कहा

गुंजन ने बताया कि वह घर-घर जाकर लोगों को बैकिंग कार्यों की सुविधा देती हैं. पीएम ने उनसे पूछा कि इन कार्यों से कितना कमा लेती हो, गुंजन ने बताया कि सालाना ढाई से तीन लाख की आमदनी होती है. पीएम ने गुंजन दीदी की सराहना की और इसी तरह मेहनत से काम करने के साथ और दीदियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel