बिहार के 40 बैंक खातों से 300 करोड़ की ठगी, फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स से ठगों का बड़ा जाल
Bihar News: साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की. इस घोटाले में बिहार के 40 बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ, जिनमें मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के लोग शामिल थे.
Bihar News: साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की. इस घोटाले में बिहार के 40 बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ, जिनमें मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के लोग शामिल थे. ठगों ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स और कमीशन के लालच में लोगों को आकर्षित किया, और फिर उनके पैसे किराए के खातों में ट्रांसफर करवा दिए. इन खातों का संचालन अपराधियों ने किया.
पुलिस ने इस मामले में मुजफ्फरपुर के आरोपी को किया गिरफ्तार
मामला पश्चिम बंगाल के बिधाननगर साइबर थाने में दर्ज किया गया है, जहां से मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के अनुराग सिंह और गुजरात के मयंक चौधरी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच से यह स्पष्ट हुआ कि ठगी का यह नेटवर्क मुंबई समेत कई बड़े शहरों तक फैला हुआ है. ठगी के नाम पर लोगों को ट्रेडिंग ऐप्स के माध्यम से पैसे निवेश करने का लालच देते थे और फिर उन पैसों को किराए के खातों में ट्रांसफर कर लेते थे.
इस साइबर ठगी के बारे में पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि फर्जी कंपनियों के खातों और ग्रामीण इलाकों के अनपढ़ लोगों के नाम पर बैंक खाते खोले जाते थे, जिनके नाम पर भारी मात्रा में लेन-देन होता था, लेकिन खाताधारकों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती थी. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि मुजफ्फरपुर, मोतिहारी जैसे शहरों में इस ठगी का नेटवर्क सक्रिय था.
पुलिस ने अब आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी निजी बैंक जानकारी किसी के साथ साझा करें. जांच अभी जारी है, और पुलिस जल्द ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.