Bihar News: मुजफ्फरपुर. सीनेट चुनाव के लिए अंतिम दिन रजिस्ट्रार कार्यालय में 22 शिक्षकों ने अपना नामांकन किया. इसमें इलेक्ट्रल कॉलेज ए, बी व सी तीनों ही कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. 15 पदों के लिए 41 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसके बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी करते हुए विवि की ओर से शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. वहीं 2 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तीन सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए 23 सितंबर को चुनाव होगा और 25 को रिजल्ट जारी होगा. मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश के 14 जिलों में चुनाव होना है. बता दें कि बीआरएबीयू में 12 वर्षों के बाद सीनेट चुनाव हो रहा है. तय कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, छपरा, दरभंगा व पटना में 23 सितंबर को सुबह 10.30 से 2.30 बजे तक चुनाव होगा. वहीं गया, सिवान, नालंदा, कटिहार, सहरसा, भागलपुर में 23 सितंबर को 10.30 से 4.30 बजे तक चुनाव होगा.
चुनाव में कुल 2 055 वोटर होंगे शामिल
चुनाव में कुल 2055 वोटर होंगे. पीजी विभागों में कुल 96 वोटर, 42 अंगीभूत कालेजों में कुल 558 तो संबद्ध, लाॅ समेत तकनीकी कालेजों को मिलाकर 1401 वोटर चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे. प्रदेश के 14 जिलों में चुनाव की प्रक्रिया होगी. विवि के पीजी विभागों से कुल तीन सदस्यों का चुनाव होगा. इसमें एक एससी, एक एसटी और एक सामान्य कोटे से होंगे. अंगीभूत कालेजों से कुल 9 प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. इसमें एक एससी, एक एसटी, दो ओबीसी और पांच सामान्य वर्ग से प्रतिनिधि चुने जाएंगे. इसी प्रकार इलेक्ट्राल काॅलेज सी कैटेगरी में संबद्ध से लेकर तकनीकी कॉलेज से कुल तीन प्रतिनिधि चुने जाएंगे. इसमें एक ओबीसी व दो सामान्य कोटि के दो शिक्षक प्रतिनिधियों का चयन होगा. सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियों का चुनाव तीन वर्षों के लिए होगा.
अंतिम दिन नामांकन करने वालों की सूची
शिक्षक का नाम – इलेक्ट्रल कॉलेज
आइएस केरकेटा – ए
डॉ रणविजय कुमार सिंह – सी
डॉ मो. निजामुद्दीन रिजवी – बी
डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता – बी
डॉ प्रमोद कुमार – ए
डॉ संजय कुमार सुमन – बी
नवल किशोर सिंह – सी
दीपक प्रसाद – बी
जयनाथ कुमार – बी
साजिदा अंजुम – बी
विकास मंडल – बी
रेशमा सुल्ताना – बी
रविशंकर सिंह – बी
डॉ रमेश सिंह – सी
डॉ कुमार अमितेश – सी
डॉ उदय – बी
डॉ बाबूलाल राय – सी
डॉ शारदानंद सहनी – बी
डॉ आशुतोष – बी
डॉ निशि कांति – बी
डॉ राजेश्वर सिंह – ए