Bihar News: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन विवाद में 60 वर्षीय की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत में कुंवारी देवी मंदिर के पास शनिवार को दिन के 11 बजे हरिहर भगत (60) को पांच गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

By Anshuman Parashar | November 9, 2024 9:23 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत में कुंवारी देवी मंदिर के पास शनिवार को दिन के 11 बजे हरिहर भगत (60) को पांच गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली उनके सीना,गर्दन व पेट में लगी थी. उनके पुत्र शैलेंद्र भगत ने बताया कि उनके पिता कुंवारी देवी मंदिर में हो रही पूजा में शामिल होकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान मंदिर के उतर दिशा में सौ मीटर दूर उन्हें गोली मार दी गयी.

दिनदहाड़े बीच सड़क पर ताबड़तोड फायरिंग

इस घटना में आरोपियों ने गोली उनके पेट में मारी. गोली लगने पर वे साइकिल से गिर पड़े.इसके बाद जान बचाने के लिए साइकिल सड़क पर छोड़कर पेट को दाबे हुए अपने घर की ओर भागने लगे. भागने के दौरान वे अपने घर के पश्चिम दिशा में कुछ दूर स्थित गुमटीनुमा दूकान के पीछे झाड़ी में छुप गए. गोली मारने वाले ने उन्हें झाड़ी से खींच लिया और बीच सड़क पर ले जाकर उनके शरीर पर ताबड़तोड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सूचना मिलते ही ग्रामीण SP विद्यासागर, SDPO कुमार चंदन सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मृतक के पुत्र शैलेंद्र भगत ने गांव के अनिल कुंवर समेत अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस हत्याकांड में गिरफ्तारी को लेकर वह स्वयं कैंप कर रहे हैं.हर हाल में आरोपित की गिरफ्तारी होगी.वही एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया.

गांव के अनिल कुंवर से चल रहा था विवाद

ग्रामीण एसपी ने बताया कि हरिहर भगत का गांव के ही अनिल कुंवर से जमीन विवाद चल रहा था. मृतक के एक पुत्र पर भी हत्या का आरोप है. वह अनिल के संपर्क में था. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि पेशे से अनिल अधिवक्ता है. वह अक्सर मृतक को अंजाम भुगतने की धमकी देता था.उसने दो दिन पहले छठ के बाद उसके पिता की अर्थी उठाने की धमकी दी थी. यहीं नहीं, पहले वह हरिहर भगत की पॉल्टी फार्म को बंद करा दिया था. वहां का पॉल्ट्री फॉर्म बंद होने के बाद उन्होंने धनैया स्थित गेंदघर के पास पॉल्ट्री फॉर्म खोल रखा था.

गवाह बनना लगा था नागवार

परिजनों का कहना है कि हरिहर भगत एक जमीन की रजिस्ट्री में गवाह बने थे,जो अनिल कुंवर को नागवार लगा था.कारण कि जमीन रजिस्ट्री कराने वाले व्यक्ति से अनिल कुंवर की रंजिश थी.इस कारण उसने अनिल कुंवर समेत अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा के लिए हरिहर भगत ने राइफल के लाइसेंस के लिए आवेदन दे रखा था,जो अंतिम प्रक्रिया में था. ग्रामीणों के अनुसार वे मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे.

ये भी पढ़े: पूर्वी चंपारण में शराब तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला, तस्कर फरार

सुपारी देकर हत्या कराने की आशंका

पकड़ी बसारत निवासी हरिहर भगत की हत्या मामले में उनके एक पुत्र बालेंद्र भगत की संलिप्तता सामने आ रही है.ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने परिजनों से पूछताछ के बाद यह बातें कही.उधर ग्रामीणों में चर्चा थी कि अनिल कुंवर ने किसी अपराधी को सुपारी देकर हत्या करायी है.हरिहर भगत का पुत्र बालेंद्र भगत अनिल कुंवर के मेल में रहता है.हरिहर भगत तीन पुत्र व दो पुत्री का पिता था .बालेंद्र भगत सबसे छोटा पुत्र है,जो अविवाहित है.हरिहर भगत की हत्या होने की घटना सुनकर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी,परंतु बालेंद्र भगत कहीं दिखाई नहीं दे रहा था. उनकी मौत पर मुखिया के पति शंभु साह,उदय भगत व जद यू नेता सुबोध शंकर उर्फ राजकुमार ने शोक जताया.

Next Article

Exit mobile version