Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला तीन लोग घायल हुए, एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर में घटना हुई है. जहां पुलिस की टीम पर हमला स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस घटना के बाद 6 लोगों को हिरासत में ले ली है है. दरअसल, पुलिस को दो बाइक सवार बदमाश की गुप्त सूचना मिली थी . इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों का पीछा कर गिरफ्तार करने पहुंची. इस क्रम में वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. और एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़े: बच्चों से भरी मिनी स्कूल बस गड्ढे में पलटी, घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सिटी एसपी ने क्या कहा
सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि साहेबगंज थाने की पुलिस टीम दो अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू किया और हमला कर दिया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.