मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग ने रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक की मां से छीने लाखों रुपये, पुलिस जांच में जुटी
Bihar News: मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक ब्रज कुमार द्विवेदी की 85 वर्षीय मां प्रभावती देवी से रास्ता पूछकर एक लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए.
Bihar News: मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक ब्रज कुमार द्विवेदी की 85 वर्षीय मां प्रभावती देवी से रास्ता पूछकर एक लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए. यह घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर रोड पर हुई. रुपये से भरा बैग छीनने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी गोबरसही की दिशा में भाग निकले.
इस मामले के बाद बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब हो गई
घटना के बाद बुजुर्ग महिला प्रभावती देवी की तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण परिवारवाले उन्हें अस्पताल ले गए और इस वजह से थाने में शिकायत नहीं दर्ज करवा पाए. हालांकि, वे शुक्रवार को थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. जिस तरीके से रास्ता पूछकर अपराधियों ने रुपये छिनने की घटना को अंजाम दिया, उससे यह अनुमान जताया जा रहा है कि कोढ़ा गिरोह के शातिर इसमें शामिल हो सकते हैं.
कल्याणी चौक स्थित SBI शाखा पैसे निकालने गए थे
रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक ब्रज कुमार द्विवेदी ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के डुमरी दुबे टोला के निवासी हैं. 11 दिसंबर को वह अपनी मां प्रभावती देवी को लेकर पेंशन की राशि निकालने के लिए कल्याणी चौक स्थित एसबीआई शाखा गए थे. बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना था, इस कारण वह अपनी मां के सभी जरूरी कागजात लेकर गए थे. बैंक कार्य निपटाने के बाद उन्होंने एक लाख रुपये की निकासी की और बाइक से घर लौटने लगे.
ये भी पढ़े: बिहार में कृषि को नई दिशा, महिलाओं को ड्रोन के लिए मिलेगा इतने लाख रुपए का अनुदान, जानिए कैसे
बैग में एक लाख रुपये के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी
चक्कर रोड पर कमिश्नर के आवास के पास बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर वह साइड में फोन से बात करने लग गए. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और प्रभावती देवी से रास्ता पूछा. वह कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही बदमाशों ने उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. बैग में एक लाख रुपये, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक और अन्य जरूरी दस्तावेज थे.