10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ईंट कारोबारी के बेटे की अभी तक नहीं हुई बरामदगी, आक्रोशितों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

Bihar News: करीब 10 दिनों से लापता मुजफ्फरपुर के ईंट कारोबारी गोपाल कुमार सिंह के इकलौते बेटे नमन के सकुशल बरामदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. लोगों ने अरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

Bihar News: करीब 10 दिनों से लापता मुजफ्फरपुर के ईंट कारोबारी गोपाल कुमार सिंह के इकलौते बेटे नमन के सकुशल बरामदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. लोगों ने अरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. मुजफ्फरपुर-पटना एनएच-28 रामदयालु ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर लोगों ने आगजनी कर विरोध जताया है.

सड़क जाम होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जाम की सूचना पर शहरी एसडीपीओ विनता सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंची. उसके बाद परिजनों और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम मुक्त करवाया. बता दें कि नमन की मां ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.

Also Read: विदेशों में फैल रही है सनातन परंपरा, पूर्वजों को तर्पण देने दुनियाभर से गया पहुंच रहे हैं लोग

पुलिस की विशेष टीम करेगी जांच

एसडीपीओ विनिता सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम करेगी. इसके लिए विशेष टीम का गठन कर लिया गया है. टीम को जांच करने के लिए रवाना कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को ईंट व्यवसायी गोपाल सिंह का इकलौता बेटा नमन अपने दोस्त और उसके परिवार के साथ मुंगेर गया था. उसके बाद से घर नहीं लौटा.

बता दें कि नमन की कार मुंगेर के सुधि घाट से बरामद की गई है. एक सप्ताह के बाद भी नमन की बरामदगी नहीं होने और आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गए हैं. ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर टायर जलाकर लोगों ने घंटों तक प्रदर्शन किया.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें