Bihar News: साला को छुड़ाने गये जीजा की थाने पर पिटाई, थानेदार पर 70 हजार घूस लेने का आरोप
Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक दारोगा पर मारपीट और उससे घूस लेने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत सिटी एसपी से करने के बाद जांच का आदेश दिया गया है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा गोविंद निवासी वीणा सिंह ने पानापुर करियात के थानेदार राजबल्लभ प्रसाद पर बेटा व उसके साला को पकड़कर बेरहमी से पिटाई करने व छोड़ने के एवज में 70 हजार रुपये घूस में लेने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के साथ वीणा सिंह व उसका पुत्र दर्जनों लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. एसएसपी व ग्रामीण एसपी होली को लेकर लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण सिटी एसपी विश्वजीत दयाल से मुलाकात करके उनको ज्ञापन सौंपा हैं. पूर्व मंत्री ने उनको पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है. सिटी एसपी ने मामले की जांच कराने का आदेश दिया है.
पीड़ित परिवार ने सिटी एसपी को सौंपा ज्ञापन
सिटी एसपी को सौंपे ज्ञापन में वीण सिंह ने बताया कि 11 मार्च की रात उसके पुत्र रौशन प्रताप सिंह का साला अमन कुमार को पानापुर करियात पुलिस पकड़ लिया. जब उसका पुत्र थाने पहुंचा तो एक लाख रुपये का डिमांड छोड़ने के लिए किया गया. उसका पुत्र बोला कि मेरा साला निर्दोष है, रुपये कैसे देंगे. इस बात पर उनके पुत्र व उसके साला को हाजत में बंद करके बुरी तरह से मारपीट किया गया. रुपये नहीं देने पर बाइक चोरी समेत अन्य केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. उसके पुत्र को अनेको एटीएम में घुमाकर 20 हजार लिया.
थानेदार पर पैसा वसूली का आरोप
फिर, रात्रि 10 बजे उसके पुत्र ने अपने मित्र के कॉल करके सीएसपी से 50 हजार रुपये भेजवाया. रुपये मिलने के बाद दोनों को पीआर बांड पर छोड़ा गया. उसका बाइक भी रख लिया. उसको छोड़ने के लिए 40 हजार का डिमांड कर रहा है. थानेदार राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. उनके थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी हुई थी. उसी संदेह में पूछताछ के लिए अमन को लाया गया था. उसके घर के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी थी. अमन बोला था कि दूसरा बाइक भी बरामद करवा देगा. पैसा वसूली का आरोप बेबुनियाद है.