Bihar News: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिरा, बच्चों के सिर में लगी गंभीर चोट

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिर गया. यह घटना साहेबगंज थानाक्षेत्र के परसौनी गुलाबपट्टी आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय की है.

By Radheshyam Kushwaha | August 30, 2024 5:59 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक स्कूल की कक्षा में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिर गया. इस दौरान तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस दौरान स्कूल में अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया. यह घटना जिले के साहेबगंज थानाक्षेत्र के परसौनी गुलाबपट्टी आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय की है. घटना में चोटिल हुए बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में भेजा गया है. फिलहाल घायल छात्रों की स्थिति नॉमल बतायी जा रही है.

पढ़ाई के दौरान हुई घटना

जानकारी के अनूसार, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी गुलाब पट्टी साहेबगंज प्रखंड में पांचवीं कक्षा के बच्चों की पढ़ाई चल रही थी. इसी दौरान स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया. इस दौरान तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं. सभी बच्चों के सिर में चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए CHC साहेबगंज में भेजा गया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Also Read:Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर को पार कर टाइगर रिजर्व में फिर पहुंचा नेपाली हाथियों का झुंड, वाल्मीकिनगर व गोनौली मचाया उत्पात

इधर, मौके पर मौजूद शिक्षक के अनुसार स्कूल के कक्षा पांच की पढ़ाई चल रही थी. तभी पंखे के पास का छत का प्लास्टर अचानक भर-भरा कर गिर गया, जिसमें तीन बच्चों को चोट आई है. चोटिल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. इस घटना की जानकारी जिला शिक्षा विभाग को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version