Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में लगातार चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे कोढ़ा गिरोह का शातिर पकड़ में आ गया है. शनिवार की दोपहर, रामदयालु में बाइक सवार दो अपराधियों ने द्रोण पब्लिक स्कूल के पास इंजीनियर की पत्नी सोनी देवी के गले से हीरा जड़ी सोने की चेन छीन ली. केवल एक घंटे बाद, बीबीगंज के नंदपुरी मोहल्ले में पिंकी देवी के गले से भी सोने की चेन छीन ली गई. पिंकी देवी स्थानीय शादी समारोह में शामिल होने आई थी.
महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने अपराधियों को घेर लिया और एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़े गए अपराधी की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुड़ावगंज नया टोला निवासी लखन यादव के रूप में हुई है.
सीसीटीवी और बाइक के नंबर से हुआ खुलासा
सोनी कुमारी ने बताया कि वह अपने बच्चे को स्कूल लाने जा रही थी, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे गली का रास्ता पूछा और अचानक गले से सोने की चेन छीन ली. इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, और बाइक का नंबर भी पुलिस को मिला, जिससे अपराधी की पहचान हो पाई.
पिंकी देवी की चेन छिनतई की घटना
पिंकी देवी वैशाली जिले की रहने वाली हैं और अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने आई थीं. शादी के दौरान देवता पूजन के समय बाइक सवार अपराधियों ने पिंकी के गले से सोने की चेन छीन ली. महिला ने शोर मचाया, और अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली.
ये भी पढ़े: रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेजों की चोरी से विभाग चिंतित, सुरक्षा के लिए पुलिस को दिए गए आदेश
अपराधियों से पूछताछ जारी है
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चेन स्नेचिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. शनिवार को हुई घटनाओं के बाद, पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है, और उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.