मुजफ्फरपुर में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, सड़क से ईंट हटाने को लेकर छिड़ा विवाद

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिलें में रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि यह झड़प सड़क पर रखे ईंट हटाने को लेकर हुई है.

By Abhinandan Pandey | September 1, 2024 1:17 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि यह झड़प सड़क पर रखे ईंट हटाने को लेकर हुई है. मौके पर मौजूद अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला जिले के जजूआर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

दरअसल, जिले के जजूआर थाना क्षेत्र के पहसौल बाजार के समीप पुलिस गस्ती कर रही थी. जिस दौरान पुलिस को सुनील प्रसाद के घर के समीप सड़क पर काफी संख्या में ईंट रखी हुई दिखी. पुलिस सड़क से ईंट हटाने के लिए बोली. जिसके बाद सुनील प्रसाद का पुत्र व अन्य स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. धीरे-धीरे स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई.

बात बढ़ी तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर मौजूद युवकों के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी भी की गई. उसके बाद पुलिसकर्मियों के द्वारा थाना अध्यक्ष को मामले की जानकारी दी गई.

Also Read: बक्सर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अवैध पिस्टल का होता था निर्माण, सात गिरफ्तार…

मौके पर थानाध्यक्ष पहुंच मामले को कराए शांत

सूचना के आलोक अपर जजुआर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. वहीं मौके से दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया. जिनसे पूछताछ चल रही है. इसी बीच किसी ने पुलिस से झड़प का वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: बिहार के गोपालगंज में दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी और साले को भी जमकर पीटा…

दो युवक पुलिस के हिरासत में

पूरे मामले पर जज़ुआर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि कल पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई थी. दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही हैं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

 हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट

Exit mobile version