Bihar News: मौर्य एक्सप्रेस से 12 करोड़ की कोकीन जब्त, स्मगलिंग करता कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

Bihar News: यह पहला मामला है जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किसी भी एजेंसी द्वारा चलती ट्रेन से इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन जब्त हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है.

By Ashish Jha | October 13, 2024 12:54 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर रेल थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से कोकीन व टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस मामले में ए-वन कोच के अटेंडेंट धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. धनंजय के पास से एक मोबाइल, कोच अटेंडेंट का आइकार्ड मिला है. उसके अनुसार वह आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसी धनगांव का रहनेवाला है. इसकी पुष्टि रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है. उन्होंने बताया है कि आगेकी कार्रवाई जारी है.

पहली बार हाथ आयी इतनी मात्रा में कोकिन

एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गांजा की खेप को लेकर ट्रेन में छापेमारी करने गई मुजफ्फरपुर पुलिस को छापेमारी में कोकीन मिला है. यह पहला मामला है जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किसी भी एजेंसी द्वारा चलती ट्रेन से इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन जब्त हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है. इससे पूर्व जंक्शन पर सोना, चांदी, गांजा, विदेशी सिगरेट, सुपारी आदि जब्त की जा चुकी है. शराब जब्ती अब पुलिस की नियमित कार्रवाई में शामिल हो चुकी है.

आरएफएसएल में कराई जाएगी जांच

इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के बयान पर रेल थाना में मादक अधिनियम के तरह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दारोगा जयप्रकाश को इस मामले की जांच सौंपी गयी है. आइओ रेल पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ मिलकर लिंकेज के आधार पर तफ्तीश में जुट गये है. जब्त कोकीन को क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर, पटना या कोलकाता से जांच करायी जाएगी. इसके बाद इसके स्ट्रेंथ की पुष्टि होगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की जांच रिपोर्ट भी पुलिस के लिए अहम होगी. पुलिस धनंजय के मोबाइल को भी खंगाल रही है.

देवरिया स्टेशन पर डिलीवरी करना था खेप

पूछताछ में कोच अटेंडेंट धनंजय कुमार ने रेल पुलिस को बताया कि वह करीब ढ़ाई-तीन साल से मौर्य एक्सप्रेस में बतौर कोच अटेंडेंट नौकरी कर रहा है. उसे एक युवक को करीब 25-30 साल का होगा, वह ओडिशा के झाड़सागुडा स्टेशन पर एक पैकेट में सफेद रंग जैसा एक सामान दिया. जिसके बदले उसे मोटी रकम भी दी. उसने कहा कि उसे छपरा-गोरखपुर रेलखंड के देवरिया सदर स्टेशन पर एक व्यक्ति को यह माल सौंपना था. उसके बारे में झाड़सागुडा वाले युवक ने विशेष कुछ नहीं बताया. एक कोड वर्ड दिया, जिससे उसकी वह आसानी से पहचान कर लेता.

Also Read: यूपी में भी बहुत सरल थी दुर्गापूजा की 250 साल पुरानी पद्धति, बिना वैदिक मंत्र के पूजा करने का था विधान

पुलिस को देखकर घबरा गया था धनंजय

पुलिस को धनंजय ने बताया कि वह पहली बार कोकीन जैसे पदार्थ अपने संग ले जा रहा था. जब पुलिस ने उसके कोच की मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तलाशी लेने लगी तो वह घबरा गया. पसीने से तर बतर हो गया. जिसे पुलिस ने भांप लिया और उससे सख्ती से पूछताछ करने लगी. जिस पर उसने कोकीन के पैकेट को कंबल-चादर के बीच से निकालकर पुलिस को सौंपा.

Next Article

Exit mobile version