मुजफ्फरपुर में पिस्टल के साथ पकड़ाया सुपारी किलर, जानिए रावण की क्राइम हिस्ट्री…
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया में नंदू कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार तीसरे आरोपित मुन्ना कुमार उर्फ रावण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया में नंदू कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार तीसरे आरोपित मुन्ना कुमार उर्फ रावण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी खरार-फुलवरिया बांध रोड से की गई. रावण के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, चोरी की बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पैक्स चुनाव को लेकर गश्ती करते वक्त आरोपी हुआ गिरफ्तार
शनिवार को ग्रामीण SP विद्या सागर ने प्रेस वार्ता में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस इस इलाके में पैक्स चुनाव को लेकर गश्ती कर रही थी, तभी एक युवक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर भागते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने उसे पीछा करके पकड़ा और पूछताछ की, तो उसने खुद को सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के खोजापकड़ी का निवासी मुन्ना कुमार उर्फ रावण बताया.
पुलिस ने आरोपी के पास बरामद किया हथियार
तलाशी के दौरान रावण के पास से लोडेड देसी पिस्टल और कारतूस मिले, और उसने चोरी की बाइक भी स्वीकार की. जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि उसने ही नंदू कुमार को गोली मारी थी. दो लाख रुपये की सुपारी लेकर रावण ने नंदू की हत्या की थी. वह विजय प्रसाद और शीला देवी के घर बकाया पैसे लेने जा रहा था, जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में जाम छलकाने के बाद निकली बारात, 40 शराबी बाराती बने हवालात के मेहमान
पहले से छह मामले दर्ज
यह घटना पैक्स चुनाव से जुड़ी थी, लेकिन इसमें एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया. ग्रामीण SP के अनुसार, नंदू और विजय प्रसाद की पत्नी के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला भी था, जिसे लेकर विजय ने पंकज के जरिए रावण को सुपारी दी थी.मुन्ना उर्फ रावण के खिलाफ सिवाइपट्टी थाने में 2022 से 2024 तक छह मामले दर्ज हैं, और मीनापुर थाने में भी एक प्राथमिकी है. पंकज और मिथुन की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, जबकि रावण भागने में सफल हो गया था.