Corona Vaccine: वैक्सीन के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का होगा सर्वे, पोर्टल पर डाला जाएगा ब्यौरा
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग आम लोगों और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वैसे बीमार लोग जिन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन को चिह्नित कर सर्वे करायेगा. यह सर्वे आशा व आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में करेंगी. इस दौरान इन लोगों का नाम, पता, उम्र, कौन सी बीमारी है, आधार नंबर लेगी. आशा व आंगनबाड़ी सेविका इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर डालेंगी. इसके बाद जो कोराना वैक्सीन आयेंगे, वे इन्हें दी जायेगी.
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग आम लोगों और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वैसे बीमार लोग जिन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन को चिह्नित कर सर्वे करायेगा. यह सर्वे आशा व आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में करेंगी. इस दौरान इन लोगों का नाम, पता, उम्र, कौन सी बीमारी है, आधार नंबर लेगी. आशा व आंगनबाड़ी सेविका इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर डालेंगी. इसके बाद जो कोराना वैक्सीन आयेंगे, वे इन्हें दी जायेगी.
एसीएमओ डॉ विनय कुमार ने कहा कि तीसरे चरण में यह वैक्सीन सभी को दिये जायेंगे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने कहा कि टीका लगाने के लिए मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद तैयारी शुरू की गयी है. तीसरे फेज में आम नागरिकों के साथ बीमारी मरीजों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना है. इसके लिए प्रत्येक गांव में सेविका व आशा को कहा गया हैं.
वैक्सीन लेने वालों की संख्या, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला, पुरुष की संख्या भी अलग की जायेगी. वहीं 14 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या समेत कुल जनसंख्या की सूची बनाकर भेजने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि पहले फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाना है, जो लिमिट संख्या में उपलब्ध होगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan