profilePicture

व्हाट्सएप पर डिजिटल शादी कार्ड से हो सकता है आपके साथ बड़ा साइबर फ्रॉड, तुरंत जानिए कैसे बचें

Bihar News: शादी का सीजन शुरू होते ही एक नया साइबर फ्रॉड का तरीका सामने आया है, जिसमें अपराधी व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल शादी कार्ड भेजकर लोगों के फोन को हैक कर रहे हैं.

By Anshuman Parashar | November 17, 2024 7:02 AM
an image

Bihar News: शादी का सीजन शुरू होते ही एक नया साइबर फ्रॉड का तरीका सामने आया है, जिसमें अपराधी व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल शादी कार्ड भेजकर लोगों के फोन को हैक कर रहे हैं. पहले के जमाने में शादी-ब्याह के कार्ड रिश्तेदारों और दोस्तों को व्यक्तिगत रूप से दिए जाते थे, लेकिन अब लोग व्हाट्सएप के जरिए डिजिटल कार्ड भेजने का रिवाज अपना रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराधी इस ट्रेंड का फायदा उठा रहे हैं और एपीके फाइल भेजकर लोगों के पर्सनल डेटा की चोरी कर रहे हैं.

क्या है एपीके फाइल और कैसे फैलता है मालवेयर

एपीके फाइल (Android Package Kit) एक ऐसा फाइल फॉर्मेट है जो आमतौर पर एप्लिकेशंस को इंस्टॉल करने के लिए प्रयोग होता है. ये फाइलें व्हाट्सएप, ईमेल या सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी जाती हैं और जैसे ही कोई यूजर इसे डाउनलोड करता है, मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद हैकर्स आपके मोबाइल का पूरा नियंत्रण ले लेते हैं और बैंक अकाउंट सहित पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं.

साइबर पुलिस की चेतावनी

साइबर पुलिस ने इस नई धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सचेत किया है. पुलिस का कहना है कि अनजान नंबर से भेजे गए शादी कार्ड को सीधे डाउनलोड न करें. पहले मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें और तभी डाउनलोड करें. साइबर मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता अनिकेत पीयूष ने कहा कि अपराधी लगातार नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं और व्हाट्सएप के जरिए शादी के कार्ड के रूप में फर्जी फाइलें भेज रहे हैं.

डिजिटल कार्ड का बढ़ता प्रचलन

जिले में अब 70 प्रतिशत लोग हार्ड कॉपी के साथ-साथ डिजिटल कार्ड भी भेजते हैं. यही कारण है कि साइबर अपराधियों ने इस नए ट्रेंड का फायदा उठाते हुए डिजिटल कार्ड भेजकर ठगी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेजों की चोरी से विभाग चिंतित, सुरक्षा के लिए पुलिस को दिए गए आदेश

कैसे बचें इस धोखाधड़ी से?

अगर किसी अज्ञात नंबर से शादी कार्ड या कोई संदिग्ध फाइल आती है, तो उसे बिल्कुल न खोलें और न ही डाउनलोड करें. साइबर पुलिस ने सलाह दी है कि अगर इस तरह की फाइल आए, तो पहले इसकी वेरिफिकेशन करें और फिर ही इसे ओपन करें. इस चेतावनी के साथ साइबर पुलिस ने लोगों को जागरूक किया है कि वे इस नए फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहें और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी जानकारी अपडेट रखें.

रिपोर्ट- चंदन सिंह

Next Article

Exit mobile version