Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब पीकर सो रहे थे डीएमइओ , उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा को दुबारा शराब के नशे में सदर अस्पताल स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है.
Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश कुमार झा शराब के नशे में पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के क्वार्टर में ही वह शराब पी कर बेड पर लेटा हुआ था. उसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी. वह पूर्व में भी शराब के नशे में पकड़े जाने पर जेल जा चुका है. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा को दुबारा शराब के नशे में सदर अस्पताल स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 25 मार्च, 2023 को भी राजेश झा को उनके क्वार्टर से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था.
उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा
ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. वह मूलरूप से कटिहार का है. उत्पाद विभाग के आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी की शराब के नशे में गिरफ्तारी हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल में टीम पहुंची थी. अस्पताल के दूसरे तल्ले पर क्वार्टर बना था. गेट अंदर से बंद था. उसे खोलवाया गया. वे नशे में थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि राजेश से शराब खरीदने वाले का नाम पता कर उत्पाद की टीम अब उसके तलाश में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Also Read: Bihar Flood News: मुंगेर और लखीसराय में फिर से बाढ़ का कहर, एक की मौत, कई गांवों का संपर्क टूटा
12 लीटर शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
बांका जिले के बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने गुप्त सूचना के आधार पर बंधवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में डाडी महुआ गांव से 12 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर अशोक चौधरी पिता महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तस्कर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली थी कि क्षेत्र में शराब तस्कर शराब बना रहे हैं. सूचना सत्यापन के लिए जैसे ही गांव पहुंचे तस्कर पुलिस की गश्ती गाड़ी देख भागने लगा. हालांकि पुलिस जवानों ने तस्कर को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.