22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: ज्यादा-से-ज्यादा मतदाता वोट गिराव हो, महापर्व बा लोकतंत्र के सफल बनाव हो

बंदरा प्रखंड के रहने वाले पप्पू कुमार दृष्टि दिव्यांग हैं. वे स्वयं लिख तो नहीं सकते पर उन्होंने रेडियो पर सुनकर अपने भीतर ज्ञान का संचार किया. अब वे विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर गीत के माध्यम से समाज को दिशा दे रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक गीत लिखा है.

  • भगवानपुर स्थित एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
  • प्रभात खबर व जिला निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं को मतदान अवश्य करने की दिलाइ गइ शपथ

Bihar News: ‘ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट गिराव हो, महापर्व बा लोकतंत्र के सफल बनाव हो, घर में केहू मत रह सब बाहर आब हो, ज्यादा से ज्यादा मतदाता…’, दृष्टि दिव्यांग बंदरा निवासी पप्पू कुमार ने जब स्वरचित रचना की प्रस्तुति दी तो सभागार में बैठे फर्स्ट टाइम वोटर्स ने तालियां बजाकर इसकी सराहना की. मौका था ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का. प्रभात खबर और जिला निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार वोटर्स बने युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सृष्टि प्रिया ने कहा कि वोट प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. यह मौका है लोकतंत्र को मतबूत बनाने का. पहली बार आप इस त्योहार को मनाने जा रहे हैं. बढ़-चढ़कर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने में युवा अपनी भूमिका निभायें. उन्होंने मतदाता सेवा पोर्टल और वोटर्स हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया. कहा कि प्रत्येक युवा यह शपथ लें कि जिनका नाम अबतक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है. वे अपने मोबाइल में एप की मदद से या अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करेंगे. साथ ही मतदान के दिन स्वयं भी वोट डालें और परिवार के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने कहा कि प्रभात खबर सिर्फ अखबार ही नहीं यह सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है. उन्हाेंने पहली बार वोटर बने प्रत्येक स्टूडेंट्स से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी और स्टूडेंट्स मौजूद थे. राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ.
—————————-

यह भी पढ़ें: पशुपति पारस का ऐलान, बिहार के चालीसों सीट पर करेंगे एनडीए का समर्थन


ज्ञान की दृष्टि से समाज को दिशा दे रहे दिव्यांग पप्पू 

बंदरा प्रखंड के रहने वाले पप्पू कुमार दृष्टि दिव्यांग हैं. वे स्वयं लिख तो नहीं सकते पर उन्होंने रेडियो पर सुनकर अपने भीतर ज्ञान का संचार किया. अब वे विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर गीत के माध्यम से समाज को दिशा दे रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक गीत लिखा है. वे बताते हैं कि जब मन में कोइ विषय आता है तो उसपर गीत तैयार करते हैं. किसी लिखने वाले की मदद से उसे तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मैंने गीत के माध्यम से युवाओं को इसके लिए जागरूक किया है.
———————–
पहली बात मतदान करूंगी. मतदान की तिथि तय होने के बाद लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए उत्साहित हूं. हम सब काे बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिये.
– रिचा कुमारी

—————-
मतदान हमारा अधिकार है. हम देश के निवासी हैं तो हमें अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये. पहली बार हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है. इसके लिए उत्साहित हुूं.
– श्रुति सिंह

—————-
पांच वर्षों के अंतराल पर मतदान का मौका मिलता है. ऐसे में इस मौके को गंवाना नहीं है. वोटर लिस्ट में नाम भी जुड़ गया है. पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित हूं.
– निशा कुमारी

—————
इससे पूर्व लोगाें को मतदान के लिए जाते देखती थी तो मन में वोट करने की इच्छा होती थी. अब मुझे भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिला है. इसकी खुशी है.
– खुशी

————–
वोट करने से लोकतंत्र मजबूत होता है. समाज और देश के विकास की कल्पना तभी करेंगे जब हम वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. हमें वोट अवश्य देना चाहिये.
– तन्नु कुमारी

————-
प्रभात खबर ने लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सराहनीय पहल की है. मैं पहली बार वोट देने के लिए काफी उत्साहित हूं.

– निकिता कुमारी
————-
यही तो लोकतंत्र की खुबसूरती है कि हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका प्रत्येक पांच वर्ष में मिलता है. हम स्वयं भी मतदान करेंगे और अन्य लोगों से भी इसके लये अपील करेंगे.
– पल्लवी सिंह

————-
वर्तमान युग तकनीक का है. ऐसे में जो पढ़ा-लिखा हो और तकनीक को बढ़ावा देकर देश को आगे बढ़ायेगा. हम ऐसे प्रत्याशी को अपना पहला वोट देंगे. मतदान को लेकर खुश हूं.
– रजनीश कुमार

————-
मेरा पहला वोट देश के लिये होगा. मत का प्रयोग कर हम युवा शक्ति लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं. युवाओं की बात करने वाले प्रत्याशी को अपना मत देंगे.
– गौरव कुमार

—————
हमें संविधान से मिले अधिकारों को दिलाये. ऐसे उम्मीदवार को मत देंगे. पहली बार मतदान करूंगा. प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है. निश्चय ही इससे समाज जागरूक होगा.
– सरवर अली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें