Bihar News : नशेड़ी पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, बेटे को भी किया अधमरा

मुजफ्फरपुर में नशे की हालत में एक पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली. वहीं अपने बेटे को अधमरा कर दिया. उसके एक ओर बच्चे ने भाग कर अपनी जान बचाई

By Anand Shekhar | April 20, 2024 9:58 PM

Bihar News : मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पाना छपरा गांव में शुक्रवार की देर रात एक नशेड़ी पिता ने अपनी सात वर्षीया बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं पांच वर्षीय पुत्र को अधमरा कर दिया. वहीं नौ वर्षीया बेटी आकृति कुमारी ने भागकर जान बचायी. शनिवार की सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मिट्ठू सिंह श्रीनारायण सिंह का पुत्र है.

बताया गया कि मृत बच्ची कृति कुमारी (सात) और जख्मी बच्चा आयुष्मान कुमार है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं जख्मी बच्चे को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया है. जख्मी बच्चे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया. टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाये. गिरफ्तार पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है.

घटना को लेकर ग्रामीण भी सदमे में हैं. बताया कि मिट्ठू नशेड़ी और चरसी है. उसे पांच बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं. नशे में वह हमेशा पत्नी और बच्चाें के साथ मारपीट करता है. उसके इस व्यवहार से उसकी पत्नी दो बच्चों को लेकर दो साल से अपने मायके में रह रही है. वहीं मिट्ठू अपनी बेटी आकृति कुमारी, कृति कुमारी और बेटा आयुष्मान के साथ रहता है. वह जिस मकान में रहता है, वह उसके पिता व चाचा का संयुक्त मकान है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात मिट्ठू के पिता घर पर नहीं थे. आकृति, कृति और आयुष्मान घर में थे. देर रात मिट्ठू नशे में धुत होकर घर आया और दरवाजा खोलने को कहा. जैसे ही बच्चों ने दरवाजा खोला, पहले कृति को पीटने लगा फिर उसे उठाकर घर की सीढ़ी पर पटक दिया. पिता के इस भयावह रूप को देखकर आकृति घर से भाग गयी और अपने दादा को इसकी जानकारी दी. इसी दौरान मिट्ठू ने पुत्र आयुष्मान को भी उठाकर पटक दिया और डंडे से पिटाई कर दी. बेटे के सिर में गंभीर चोट लगी है और एक हाथ भी टूट गया है. घटना को अंजाम देने के बाद मिट्ठू अपने घर में सो गया.

शनिवार की सुबह जब मिट्ठू के पिता आकृति के साथ घर पहुंचे तो कृति का शव पड़ा था. आयुष्मान जख्मी स्थिति में कराह रहा था. स्थिति देख पिता ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. उसके चेहरे पर घटना को लेकर कोई अफसोस नहीं था.

घटना की सूचना पर आयुष्मान की मां हॉस्पिटल पहुंच गयी है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कृति के शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि दादा श्रीनारायण सिंह ने शव का अंतिम संस्कार करने से फिलहाल इंकार किया है. इसको लेकर ग्रामीण हतप्रभ है.

थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि बच्ची की हत्या पीट-पीट कर की गयी है. फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.

Also Read: गया में कैंची से गोदकर होम गार्ड जवान की हत्या, SDO कार्यालय में दिया वारदात को अंजाम, 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version