मुजफ्फरपुर में जाम छलकाने के बाद निकली बारात, 40 शराबी बाराती बने हवालात के मेहमान

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बारात हंगामे की वजह से चर्चा का केंद्र बन गई, जब उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में धुत 40 बारातियों को गिरफ्तार कर लिया.

By Anshuman Parashar | November 30, 2024 10:28 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बारात हंगामे की वजह से चर्चा का केंद्र बन गई, जब उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में धुत 40 बारातियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना शुक्रवार रात की है, जब दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बारातियों की गाड़ियों को रोककर उनकी जांच की गई.

कैसे पकड़े गए बाराती?

उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए सड़क पर गाड़ियों को रोका. जांच के दौरान 40 बाराती शराब के नशे में पाए गए. इनमें से सात बारातियों के पास से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं. उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात लोग शराब तस्कर के रूप में काम कर रहे थे.

क्या हुआ बारातियों के साथ?

गिरफ्तार बारातियों को उत्पाद थाने लाया गया, जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. शराब पीने की पुष्टि होने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. उत्पाद विभाग ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में शराबबंदी के तहत सख्त अभियान चल रहा है. शुक्रवार रात की कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा थी. विभाग का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आगे भी सख्ती जारी रहेगी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में 1 दिसंबर को धुंध और कोहरे से बढ़ेगी ठंड, जानें क्या कहता है मौसम का हाल

नशे की आदत बनी मुसीबत

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. बारात जैसी खुशी के मौके पर शराब के नशे में हंगामा न केवल शर्मिंदगी का कारण बनता है, बल्कि कानूनी झंझट का सबब भी बन जाता है.

Next Article

Exit mobile version