मुजफ्फरपुर में फर्जी दरोगा की चालाकी नाकाम, चालान काटते समय गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक युवक को फर्जी दरोगा बनकर अवैध वसूली करने पर गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Anshuman Parashar | August 20, 2024 4:46 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक युवक को फर्जी दरोगा बनकर अवैध वसूली करने पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी एक युवक फर्जी दरोगा बनकर अवैध उगाही कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

दरोगा की फर्जी वर्दी पहन कर वसूली कर रहा था

मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र में एक युवक फर्जी दरोगा  बनकर सड़क पर अवैध उगाही कर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिले तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दरोगा को रंगे हाथ पकड़ा. यह पूरा मामला जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर का है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के रोशी गांव का रहने वाला श्रवण कुमार है. जो दरोगा की फर्जी वर्दी पहन कर सड़कों पर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था. 

Also Read: बिहार के कई जिलों में कल बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

आरोपी को जेल भेज दिया गया है

जब फर्जी दरोगा पर संदेह हुआ तो लोगों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी. इस मामले की जानकरी मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिस पर अभी आगे की कार्रवाई चल रही है. 

Next Article

Exit mobile version