Bihar News : केमिकल भरे टैंकर से गैस रिसाव, लोगों की जलने लगी आंखें, घुटने लगा दम, मचा अफरातफरी का माहौल
Bihar, Muzaffarpur News, Gas Leak : सरैया : थाना क्षेत्र में एनएच 722 रेवा रोड में मणिकपुर चौक पर एक केमिकल भरे टैंकर व एक ट्रक में टक्कर होने से टैंकर से रिसाव होने लगा. टैंकर से रिसाव होने के बाद आसपास के लोगों की आंखों में जलन व दम घुटने जैसी परेशानी से अफरातफरी का माहौल बन गया.
Bihar, Muzaffarpur News, Gas Leak : सरैया : थाना क्षेत्र में एनएच 722 रेवा रोड में मणिकपुर चौक पर एक केमिकल भरे टैंकर व एक ट्रक में टक्कर होने से टैंकर से रिसाव होने लगा. टैंकर से रिसाव होने के बाद आसपास के लोगों की आंखों में जलन व दम घुटने जैसी परेशानी से अफरातफरी का माहौल बन गया.
मामले की सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने टैंकर चालक से पूछताछ की. चालक ने बताया कि केमिकल लदा टैंकर जैतपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में जा रहा था, तभी मनिकपुर स्थित धर्मकांटा पर वजन कराने के बाद बैक करने के क्रम में एक दूसरे ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया जिससे हल्का रिसाव होने लगा.
स्थानीय राहगीर सुरेश राय, चुल्हाई महतो, रामप्रवेश राय, मोनू कुमार, झंडू यादव, हरिकिशोर राय समेत अन्य ने बताया कि केमिकल के रिसाव होने से आंख में जलन, चक्कर आना व सांस लेने में परेशानी होने लगी. जानकारी मिलते ही सरैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क मार्ग खाली कराते हुए टैंकर को अविलंब नवादा गांव स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में खाली करवाया तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.
Also Read: Bihar Chunav 2020 को लेकर सेंट्रल जेल में दो सौ जवानों ने चार घंटे तक ली तलाशी, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद
Also Read: Bihar Election 2020 : दीपंकर ने कहा, NDA नेता बौखलाये हुए हैं, भाजपा लोजपा के कंधे पर रखकर चला रही बंदूक
Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 को लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण समेत सात जिला की सीमाएं होंगी सील
Also Read: Bihar Chunav 2020 : मोतीहारी, रक्सौल समेत 12 विस के तीन लाख नये युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य
Posted By : Sumit Kumar Verma