मुजफ्फरपुर में शहरीकरण का बड़ा प्लान, 2045 तक के मास्टर प्लान से जुड़ेगा हर गांव, जानें क्या होगा बदलाव

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर सहित पूरे आयोजन क्षेत्र और जिले के तीन नगर परिषद और सात नगर पंचायतों का जीआईएस (GIS) सर्वे किया जाएगा. इस सर्वे के तहत आगामी 21 सालों की जनसंख्या का अनुमान लगाते हुए 2045 तक का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा.

By Anshuman Parashar | November 26, 2024 10:35 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर सहित पूरे आयोजन क्षेत्र और जिले के तीन नगर परिषद और सात नगर पंचायतों का जीआईएस (GIS) सर्वे किया जाएगा. इस सर्वे के तहत आगामी 21 सालों की जनसंख्या का अनुमान लगाते हुए 2045 तक का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी सर्वे का कार्य कर रही है, लेकिन अभी तक विभाग को अद्यतन रिपोर्ट नहीं मिली है. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुजफ्फरपुर नगर निगम, मुजफ्फरपुर आयोजन क्षेत्र और जिले के सभी नगर परिषद और नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है.

इतने गांवों को आयोजन क्षेत्र में किया गया शामिल

शहर से सटे 216 गांवों को मुजफ्फरपुर आयोजन क्षेत्र में शामिल किया गया है. इसमें मुशहरी प्रखंड के 115 राजस्व गांव, कांटी के 43, मड़वन के 23, कुढ़नी के 18, बोचहां के 10 और मीनापुर के 7 राजस्व गांव शामिल हैं. इन गांवों का सर्वे किया जाएगा ताकि भविष्य में शहरीकरण और विकास की योजनाओं को सही ढंग से लागू किया जा सके. GIS सर्वे के बाद प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारण का काम किया जाएगा, जिससे टैक्स की चोरी करने वाले होल्डिंग स्वामियों की पहचान करना आसान हो सकेगा.

सैटेलाइट सर्वे कर एजेंसी तैयार कर रही रिपोर्ट

नगर विकास और आवास विभाग से चयनित एजेंसी सैटेलाइट सर्वे कर प्लानिंग एरिया से संबंधित पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है. इस सर्वे का सबसे ज्यादा फोकस आयोजन क्षेत्र में शामिल गांवों की विकास पर है. इन क्षेत्रों में शहरीकरण बढ़ाने के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मॉल और बाजार जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा, एजेंसी का ध्यान घनी आबादी वाले मोहल्लों और खाली जमीन पर भी है, ताकि भविष्य में शहरी सुविधाओं के लिए इन जमीनों का उपयोग किया जा सके.

प्लानिंग एरिया के भवनों का नक्शा नगर निगम कर रहा पास

मुजफ्फरपुर आयोजन क्षेत्र के प्रस्ताव की मंजूरी पहली बार 17 मई 2017 को राज्य कैबिनेट से मिली थी. इस क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 218.63 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें मुजफ्फरपुर नगर निगम से सटे जिले के छह प्रखंड के कुल 216 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है. इन गांवों में बनने वाले भवनों के नक्शे पहले एसडीओ पूर्वी कार्यालय से पास होते थे, लेकिन पिछले साल अगस्त-सितंबर में सरकार ने यह जिम्मेदारी नगर निगम को सौंप दी. अब नगर निगम ऑफिस से ही इन गांवों के नक्शे स्वीकृत हो रहे हैं, और आयोजन क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर आयुक्त हैं.

Exit mobile version