14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बंगरा में गोल्डेन जैकल का आतंक, नौ लोगों को काट कर किया घायल, पूरे गांव का खिड़की दरवाजा बंद

गोल्डेन जैकल के आतंक के कारण गांव के बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे है. अब तो हर को अपने आप को घरों में कैद करके रह रहे है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और खेत में पिंजड़ा लगा कर पकड़े की प्रयास कर रही है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर से सटे हसन चक बंगरा में गोल्डेन जैकल का आतंक इतना बढ़ गया है कि गांव के लोग घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिए है. बच्चे स्कूल जाना छोड़ चुके है. बच्चे से लेकर जवान और बुजुर्ग सभी घर में अपने अपने को कैद कर चुके है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर शहर से सटे हसन चक बंगरा में एक सियार ने आतंक मचा रखा है. पिछले तीन दिनों में नौ लोगों को काट कर घायल कर दिया है. मंगलवार को एक बच्चे को सियार ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद बुधवार को सात लोगों को काट कर घायल कर दिया.

गोल्डेन जैकल किसे कहते है?

गुरुवार को जब गांव की बिंदु देवी घर से फूल तोड़ने निकली थीं तो उन्हें भी घुटने के पास काट कर घायल कर दिया. इससे लोग काफी डरे-सहमे थे. सियार के आतंक के कारण गांव के बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और खेत में पिंजड़ा लगा दिया. गांव के रीतेश कुमार ने बताया कि हमलोग पहले गीदड़ समझे थे, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सियार प्रजाति का जानवर गोल्डेन जैकल है. इसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. वन विभाग की टीम ने बताया था कि यह जानवर दिन में कम निकलता है. रात भर में इसे पकड़ा जाना चाहिए.

Also Read: Bihar News: सीवान में मिले 25 लोग डेंगू से संक्रमित, मलेरिया विभाग ने शुरू किया एंटी लार्विसाइड का छिड़काव

किस तरह के दिखते है गोल्डेन जैकल

गोल्डन जैकल को आम जैकल भी कहा जाता है, यह एक भेड़िया जैसा कैनिड है जो यूरेशिया का मूल निवासी है. गोल्डन जैकल का कोट गर्मियों में हल्के क्रीमी पीले रंग से लेकर सर्दियों में गहरे भूरे रंग के बेज रंग में भिन्न होता है. यह छोटा होता है और इसके पैर छोटे होते हैं, छोटी पूंछ, अधिक लम्बा धड़, कम उभरा हुआ माथा और अरब भेड़िये की तुलना में अधिक पतला और नुकीला थूथन होता है. गोल्डन जैकल गांवों और कस्बों के आसपास रहते है, जो कचरा और सड़ा हुआ मांस खाते हैं. गोल्डन जैकल सर्वाहारी होते हैं और अवसरवादी शिकारी होते हैं . वे कई तरह की जानवरों की प्रजातियों जैसे कि युवा गज़ेल, खरगोश, सरीसृप, ज़मीनी पक्षी और उनके अंडे, मछली मेंढक और साथ ही कीड़े खाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें