Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में तुर्की स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के एक गुट ने 10वीं के छात्र सौरभ कुमार की लाठी-डंडे और लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया़ इलाज के दौरान शनिवार को छात्र की मौत हो गयी़. इसके बाद विद्यालय में अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ बताया गया कि शुक्रवार दोपहर मारपीट की घटना हुई थी़ उस समय टिफिन की घंटी बज चुकी थी.
शहर के एक निजी अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया
विद्यालय के छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना में जख्मी सौरभ कुमार को स्कूल के एचएम ने उसे छाजन मनरिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में देर रात भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में शनिवार को उसने दम तोड दिया. मृतक छात्र सौरभ तुर्की के बरकुरवा निवासी अजय राम का पुत्र था. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही तुर्की पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की. लेकिन दोनों आरोपी घटना का कारण आपसी विवाद बताता रहा. वहीं घटना में शामिल दो अन्य छात्र फरार है.
ये भी पढ़ें : बिहार पुलिस की दो महिला सिपाहियों का वर्दी में वीडियो वायरल, SP ने लिया कड़ा ऐक्शन
मारपीट का छात्रों ने वीडियो भी बनाया
बताया गया कि शुक्रवार को सौरभ टिफिन की घंटी बजने के बाद स्कूल कैंपस में था. इसी बीच दोनों आरोपी व उसके साथी सौरभ को लेकर प्लस टू के प्रथम मंजिल के वर्ग कक्ष में चला गया. वहां पर उसे लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी बनाया गया. मामले में तुर्की थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.