गांव छोड़ कर भाग रहे कोरोना पॉजिटिव दंपती को मुखिया ने खदेड़ कर पकड़ा, ऐसे भेजा कोविड केयर सेंटर…

मुजफ्फरपुर: मुंबई से लौटे कोरोना संक्रमित पति-पत्नी गांव छोड़ कर भागने में सफल नहीं हुए. रघई पंचायत के मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने सात किलोमीटर दूर पीछा कर दंपती सहित परिवार के अन्य सदस्यों को पकड़ लिया. उन्होंने बहवल बाजार चौक पर पूरे परिवार को घेर लिया. हालांकि इसके परिवार को लेकर जाने वाला वाहन भागने में सफल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2020 9:52 AM

मुजफ्फरपुर: मुंबई से लौटे कोरोना संक्रमित पति-पत्नी गांव छोड़ कर भागने में सफल नहीं हुए. रघई पंचायत के मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने सात किलोमीटर दूर पीछा कर दंपती सहित परिवार के अन्य सदस्यों को पकड़ लिया. उन्होंने बहवल बाजार चौक पर पूरे परिवार को घेर लिया. हालांकि इसके परिवार को लेकर जाने वाला वाहन भागने में सफल रहा.

Also Read: सूचना देने वाला ही निकला लूट का सूत्रधार, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से ऐसे खुला पोल…
युवक अपने परिवार के साथ मुंबई के रेड जोन में रहता था

बताते चलें कि मीनापुर प्रखंड के एक गांव का युवक अपने परिवार के साथ मुंबई के रेड जोन में रहता था. 20 जून को वह अपने साला के साथ मुजफ्फरपुर लौटा. किंतु घर लौटने के बजाय ससुराल कांटी चला गया. उसमें साले के साथ-साथ उक्त दंपति का सैंपल लिया गया. दंपती ने अपना नाम व पिता का नाम सही नहीं लिखाया. हालांकि साले व उक्त दंपती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसकी सूचना मिलते ही दंपती घर लौट आया. कांटी सीएचसी ने उक्त मरीज की खोज की तो वह मीनापुर के एक गांव का निकला.

युवक अपनी पत्नी व मां व बच्चे के साथ घर छोड़ कर भागने लगा

उसके पैतृक गांव में उसकी पहचान कर ली गयी. ग्रामीणों ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी. सोमवार की सुबह वह युवक अपनी पत्नी व मां व बच्चे के साथ घर छोड़ कर भागने लगा. इसकी सूचना मुखिया चंदेश्वर प्रसाद को मिली. वह बाइक से पीछा करने लगे. हरपुर बक्श से पीछा करते करते बहवल बाजार चौक पर दंपती को घेर लिया. वहीं पर गाड़ी को रोक कर सीएचसी प्रभारी व मीनापुर पुलिस को फोन कर सूचना दी. दोनों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया. वहीं मां व पुत्र को सदर अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया गया. दोनों को होम कोरेंटिन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version