Bihar News: मुजफ्फरपुर के सबहा चौक के पास पकड़ा गया शराब से भरा ट्रक, एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सबहा चौक के पास शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया है. उस ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 23, 2024 8:34 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा चौक पर एक ट्रक में भरी एक करोड़ की विदेशी शराब पकड़ी गयी है. 18 चक्का ट्रक पर आलू के बोरा के नीचे 988 कार्टून प्रीमियम ब्रांड की विदेशी शराब छिपा कर रखी गयी थी. ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान राजस्थान के बाडमेर जिला के रामसर थाना के लघु का तल्ला खरीन निवासी चिमन चौधरी के रूप में किया गया है. पुलिस ने उसकी मोबाइल फोन भी जब्त की है. प्रारंभिक छानबीन में यह जानकारी मिली है कि नये साल के जश्न को लेकर मुजफ्फरपुर व उसके आसपास के जिलों में हाई रेड पर सप्लाई को लेकर हिमाचल प्रदेश से राजस्थान के माफिया ने ट्रक पर लोड 988 कार्टन विदेशी शराब भेजी थी.

शराब लोड ट्रक बरामद

शराब माफिया लगातार ट्रक चालक के कॉन्टैक्ट में था. वह व्हाट्सएप कॉल करके लगातार चालक को गाइड कर रहा था. समस्तीपुर व वैशाली के माफिया से डील फाइनल नहीं होने पर पिछले दो दिनों से शराब लोड ट्रक को सकरा थाना क्षेत्र के एक ढाबा के समीप खड़ा किया गया था. इस बीच किसी एसएसपी राकेश कुमार को इसकी गुप्त सूचना दे दी. उन्होंने ग्रामीण एसपी व डीएसपी पूर्वी टू के नेतृत्व में विशेष टीम को छापेमारी करने भेजा. टीम ने सबहा चौक के समीप छापेमारी कर शराब लोड ट्रक को बरामद कर लिया. चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसको खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

गिरफ्तार ट्रक चालक के नाम पर है फास्ट टैग

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि शराब के साथ जो राजस्थान नंबर 18 चक्का ट्रक जब्त किया गया है. उसमें दो फास्ट टैग नंबर मिला है. इसमें एक फास्टैग गिरफ्तार चालक चिमन चौधरी के नाम पर है. वहीं, दूसरा फास्ट टैग किसके नाम पर है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. सकरा थानेदार राजू पाल ने बताया कि डीटीओ से संपर्क करके ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चली थी शराब की खेप

ट्रक चालक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बीते 11 दिसंबर को शराब की खेप हिमाचल प्रदेश से लेकर चला था. वहां से राजस्थान, झारखंड, हजारीबाग, बरौनी होकर समस्तीपुर पहुंचा. समस्तीपुर के शराब माफियाओं से डील तय नहीं होने पर ट्रक को लेकर वे लोग वैशाली जिले के जंदाहा ले गए. वहां भी उच्च दाम नहीं मिला तो चालक ट्रक लेकर समस्तीपुर ले गया. वहां से मुजफ्फरपुर लाया. सकरा में एक ढाबा के समीप चालक की भूमिका को संदिग्ध देख वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना दी गयी. इसके आधार पर कार्रवाई हुई.

राजस्थान के माफिया ने पहली बार भेज दी बिना डील शराब की खेप

शराब बंदी के बाद जिले में जितनी भी शराब की खेप पकड़ी गयी है. इसमें लोकल शराब माफिया राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, यूपी, बंगाल, उड़ीसा समेत अन्य राज्यों के माफिया से संपर्क करके शराब की खेप मंगवाते थे. लेकिन, पहला ऐसा मामला पकड़ में आया है, जब बिना किसी लोकल माफिया के डिमांड के एक 18 चक्का ट्रक पर शराब की इतनी बड़ी खेप लोड करके भेज दी. चालक ने पुलिस को बताया कि उसको लगातार व्हाट्सएप पर माफिया कॉल करके दबाव बना रहा था कि नया साल नजदीक आ गया है, अभी तक डील फाइनल नहीं हुआ है. जल्दी डील करके वापस लौटों. ग्रामीण एसपी ने बताया कि डील नहीं होने के कारण चालक ट्रक लेकर तीन जिलों में घूम रहा था. इस वजह से ट्रक पर लोड आलू पूरी तरह से सड़ गया था.

Also Read: Bihar Crime News: आरा में साइड नहीं देने पर बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप चालक को मारी गोली

Next Article

Exit mobile version