मालदा आम की विदेशों में मांग, मुजफ्फरपुर के 25 किसान करेंगे निर्यात

Bihar News: मुजफ्फरपुर के 25 किसान इस बार मालदा और जर्दा आम को इंग्लैंड और अमेरिका निर्यात करने की तैयारी में हैं.

By Anshuman Parashar | November 24, 2024 8:45 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के 25 किसान इस बार मालदा और जर्दा आम को इंग्लैंड और अमेरिका निर्यात करने की तैयारी में हैं. पिछले साल सैंपल के तौर पर भेजे गए आम को विदेशों में काफी सराहना मिली थी. अब किसानों ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) से कोड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

एपीडा कोड के बाद बड़ा निर्यातक बनेगा मुजफ्फरपुर

एपीडा से कोड मिलने के बाद मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का सबसे बड़ा आम निर्यातक बनेगा. जिले के 100 से अधिक किसानों के पास बड़े आम बगीचे हैं, जो अब तक मुंबई, दिल्ली और कोलकाता तक ही सीमित थे. किसानों का मानना है कि यह कदम उनके आम के व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

विदेशों में पसंद आ रहा मुजफ्फरपुर का आम

पिछली बार सैंपल के तौर पर भेजा गया आम इंग्लैंड और अमेरिका में पसंद किया गया था. कांटी के किसान शैलेंद्र कुमार शाही के बगीचे के आम को निर्यात की हरी झंडी मिली थी. इस बार किसान अपने बागों का बेहतर प्रबंधन कर रहे हैं ताकि उनकी फसल उच्च गुणवत्ता की बनी रहे.

ये भी पढ़े: दारोगा पर फर्जीवाड़े और केस डायरी में छेड़छाड़ का आरोप, कोर्ट ने FIR का दिया आदेश

निर्यात से किसानों को बड़ा लाभ

एपीडा का कोड मिलने के बाद किसान अपने आम को विदेशों में पहचान दिला सकेंगे. इससे न केवल उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा बल्कि मुजफ्फरपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थापित होगा.

Next Article

Exit mobile version