मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अजीबों-गरीब मामला, ट्रेन के साथ गायब मिले कई कोच, यात्रियों में मचा हड़कंप

Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार को एक अजीब घटना सामने आई जब सप्तक्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12557) प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर खड़ी थी. ट्रेन के स्लीपर कोच एस-6 समेत कुछ अन्य कोच ट्रेन के साथ नहीं थे.

By Anshuman Parashar | November 19, 2024 6:05 AM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार को एक अजीब घटना सामने आई जब सप्तक्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12557) प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर खड़ी थी. ट्रेन के स्लीपर कोच एस-6 समेत कुछ अन्य कोच ट्रेन के साथ नहीं थे. यात्रियों ने जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर देखा कि एस-6 कोच और इकोनॉमी क्लास एम-1 व थर्ड एसी कोच गायब हैं, तो अफरातफरी मच गई. प्लेटफॉर्म पर केवल 8 स्लीपर कोच लगे थे, जिससे दिल्ली और लखनऊ जाने वाले यात्री परेशान हो गए.

रेलवे की अनाउंसमेंट से यात्रियों को मिली राहत

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को शांत करने की कोशिश की. यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन को यार्ड में ले जाया जाएगा और कुछ देर में सही कोच बदलकर ट्रेन दोबारा प्लेटफॉर्म पर लाई जाएगी. बुजुर्ग दंपति अंजनी श्रीवास्तव और अनिता श्रीवास्तव, जिन्हें बेतिया जाना था, इस घटना से बेहद परेशान हो गए. यात्री रोहन कुमार ने कहा कि कई कोचों के गायब होने से अफरातफरी का माहौल बन गया था.

एस-6 कोच में खराबी, आधी ट्रेन को किया अलग

स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह और ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने स्थिति संभाली. पता चला कि एस-6 कोच में तकनीकी खराबी है. आनन-फानन में आधी ट्रेन को यार्ड में ले जाकर कोच बदला गया और फिर ट्रेन को पूर्व निर्धारित समय पर रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़े: सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, जन्मदिन से पहले मिली हत्या की चेतावनी

स्टेशन अधीक्षक ने बताया

स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया, सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एस-6 कोच में तकनीकी खराबी थी. पूरी टीम ने तत्परता से काम किया और तय समय पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनाउंसमेंट पर ध्यान दें और इस तरह की असुविधा के लिए रेलवे प्रबंधन पर भरोसा बनाए रखें.

रिपोर्ट- ललितांशु, मुजफ्फरपुर

Exit mobile version