11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल हादसों को रोकने के लिए MIT मुजफ्फरपुर के छात्रों ने बनाया अद्भुत प्रोजेक्ट, जाने कैसे करेगा ये मदद

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में टूटी पटरी की जानकारी ससमय देकर रेल हादसा को रोकने के लिए MIT मुजफ्फरपुर के स्टूडेंट्स की ओर से बनाया गया प्रोजेक्ट स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के लिए अंतिम राउंड में पहुंच गया है. नोडल सेंटर का निर्धारण होने और तिथि आने के बाद एमआइटी के छात्र इस प्रोजेक्ट को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 में प्रस्तुत करेंगे. देशभर से चयनित संस्थानों की टीम यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में टूटी पटरी की जानकारी ससमय देकर रेल हादसा को रोकने के लिए MIT मुजफ्फरपुर के स्टूडेंट्स की ओर से बनाया गया प्रोजेक्ट स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के लिए अंतिम राउंड में पहुंच गया है. नोडल सेंटर का निर्धारण होने और तिथि आने के बाद एमआइटी के छात्र इस प्रोजेक्ट को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 में प्रस्तुत करेंगे. देशभर से चयनित संस्थानों की टीम यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी. इसके विजेता टीम को एक लाख रुपये और अवार्ड भी दिया जाएगा.

MIT मुजफ्फरपुर की टीम के छह स्टूडेंट्स ने बनाया प्रोजेक्ट

MIT मुजफ्फरपुर की टीम ”निदान” के छह स्टूडेंट्स ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को विकसित किया है. एआई बेस्ड रेल डिटेक्ट सिस्टम है को बनाने वाली टीम के लीडर इलेक्ट्रिकल ब्रांच के शुभम प्रकाश हैं. इनके साथ ही शिव गोविंद सागर और दीपू कुमार, ईसीई के प्रिंस राज, बीएमआर की कृति फिजा और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के कृष्णा कुमार शामिल हैं.

फाइनल राउंड के लिए चयनित टीम को आमंत्रित किया जाएगा

शुभम ने बताया कि एसआइएच-2024 के लिए आवास एवं शहरी मंत्रालय की ओर से दिए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट ट्रेन के चलने पर पटरियों से निकलने वाली आवाज से गड़बड़ी और टूट-फूट की निगरानी के लिए पूर्वानुमान के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड वेब एकोस्टिक मानिटरिंग सिस्टम विकसित करना था. इसपर MIT की टीम निदान ने साॅफ्टवेयर और हार्डवेयर के समेकित प्रारूप में इस प्रोजेक्ट तैयार कर एसआइएच-2024 के लिए भेजा था. बताया कि एसआइएच-2024 के लिए अभी नोडल सेंटर का निर्धारण नहीं किया गया है. नोडल सेंटर निर्धारित हाेने के बाद फाइनल राउंड के लिए चयनित टीम को आमंत्रित किया जाएगा

ये भी पढ़े: बगहा SP ने किया पुलिस केंद्र और बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए ये निर्देश

फाइनल राउंड में 36 घंटों में इस प्रोजेक्ट को खत्म करना

फाइनल राउंड में बिना रूके 36 घंटों में इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देना होगा. इसके बाद निर्णायक मंडल प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं की घोषणा करेगी. हैकथान में फाइनल राउंड के लिए बीसीइ बख्तियारपुर और आइआइटी खड़गपुर की टीम इसी प्राब्लम स्टेटमेंट के लिए चयनित हुइ है. एमआइटी के प्राचार्य डाॅ एमके झा ने बताया कि एचआइएच-2024 के लिए कॉलेज से कुल 23 टीम ने अपना प्रोजेक्ट भेजा था. इसमें से एक टीम फाइनल राउंड तक पहुंच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें