Bihar News: पटना PMCH में मुकेश सहनी की मौत, मुजफ्फरपुर कांड में अबतक दो की गई जान

Bihar News: बिहार के छपरा, सीवान और गोपालगंज में कुछ ही दिन पहले जहरीले पेय पदार्थ से 44 लोगों की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से भी जहरीला पेय से मौत की बात सामने आई है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

By Abhinandan Pandey | October 24, 2024 8:15 AM

Bihar News: बिहार के छपरा, सीवान और गोपालगंज में कुछ ही दिन पहले जहरीले पेय पदार्थ से 44 लोगों की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से भी जहरीला पेय से मौत की बात सामने आई है. हथोड़ी थाना क्षेत्र के डिहजीवर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय श्याम कुमार की संदेहास्पद मौत हुई है, जिसको लेकर परिजन जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं.

हालांकि, अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब डिहजीवर के रहने वाले मुकेश सहनी ने भी पटना PMCH में दम तोड़ दिया है. इस बीच जानकारी आ रही है कि इस घटना में दो से तीन लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है.

मृतक श्याम की पत्नी ने क्या बताया?

बताया जा रहा है कि इस कांड में मृतक व्यक्ति का नाम श्याम और मुकेश सहनी था. वहीं श्याम टेंट हाउस के साथ कपड़े की दुकान भी चलाता था. श्याम के दो छोटे-छोटे बेटे हैं. मृतक श्याम की पत्नी रेणु ने बताया कि उनके पति सोमवार की शाम शराब पीकर आए थे. रात में ठीक रहे, लेकिन मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद SKMCH ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Also Read: बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं दे रहा सही जानकारी, 10 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं परेशान

PMCH में मुकेश सहनी ने तोड़ा दम

वहीं, मुकेश सहनी समेत तीन लोगों को गंभीर स्थिति में PMCH लाया गया. जहां मुकेश सहनी ने भी दम तोड़ दिया. वहीं दो लोगों की इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों की आँख की रोशनी चली गई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version