मुजफ्फरपुर में 55 वाहनों की नीलामी, जानें कैसे हिस्सा लें और पाएं सस्ते वाहन
Bihar News: मुजफ्फरपुर में जिले में शराब के साथ जब्त किए गए 55 वाहनों की नीलामी 17 दिसंबर को जिला परिषद भवन में की जाएगी.
Bihar News: मुजफ्फरपुर में जिले में शराब के साथ जब्त किए गए 55 वाहनों की नीलामी 17 दिसंबर को जिला परिषद भवन में की जाएगी. इस नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को बोली लगाए गए वाहन के निर्धारित मूल्य का 20 प्रतिशत सुरक्षित जमा राशि के रूप में चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करना होगा.
जब्त किए गए 55 वाहनों की नीलामी जिला परिषद भवन में होगी
यह राशि असिस्टेंट कमिश्नर मद्य निषेध, मुजफ्फरपुर के नाम से बनवाकर कार्यालय में जमा करनी होगी. यदि कोई बोलीदाता एक से अधिक वाहनों पर बोली लगाना चाहता है, तो उसे प्रत्येक वाहन के लिए अलग-अलग सुरक्षित राशि जमा करनी होगी. शराब के साथ जब्त किए गए 55 वाहनों की नीलामी 17 दिसंबर को जिला परिषद भवन में की जाएगी.
ये भी पढ़े: कॉस्मेटिक सेंटर के GST नंबर से तीन करोड़ का धोखाधड़ी, पुलिस जांच में जुटी
वरीय अधिकारियों की मौजूदगी इन वाहनों की नीलामी होगी
नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, जो वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न होगी. नीलामी में जिन वाहनों को शामिल किया गया है, उनमें ट्रक, कार, बोलेरो, बाइक, स्कूटी, इ-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, पिकअप और लूना मॉपेड जैसे वाहन शामिल हैं. इन वाहनों की नीलामी को लेकर उत्पाद विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और इसे बिना किसी वजह के रद्द करने का अधिकार नीलामी समिति के पास सुरक्षित रहेगा.