10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मी की मिलीभगत से बंधन बैंक में 1.80 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बेडौलिया पुल के पास मंगलवार की दोपहर बंधन बैंक के कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बेडौलिया पुल के पास मंगलवार की दोपहर बंधन बैंक के कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि बैंक कर्मी की मिलीभगत से यह लूट की वारदात हुई थी, जिसे उसने पूछताछ में स्वीकार कर लिया है.

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया. एक टीम को बीएड कॉलेज की ओर और दूसरी टीम को सहनी द्वार की ओर भेजा गया. इस दौरान एक बाइक से एक अपराधी भाग निकला, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से लूट की रकम और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

क्या है मामला?

बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार (23) स्वयं सहायता समूह से एक लाख 80 हजार रुपये की वसूली कर लौट रहे थे. इसी दौरान लुटेरों ने उन्हें हथियार के बल पर लूट लिया और सहनी द्वार की ओर भाग गए. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कार्रवाई शुरू की और दोनों लुटेरों को पकड़ा. पुलिस ने लुटेरों से एक लाख 80 हजार रुपये, दो बाइक और चार मोबाइल बरामद किए हैं.

कर्मियों की मिलीभगत सामने आई

पूछताछ के दौरान बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार ने यह स्वीकार किया कि लुटेरों ने यह लूट उसकी मिलीभगत से की थी. बैंक कर्मी अमित कुमार भी सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव का निवासी है. पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और लुटेरों के कॉल डिटेल्स खंगालने का काम शुरू कर दिया है.

पुलिस ने दी चेतावनी

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बंधन बैंक के कर्मियों को चेतावनी दी है कि बिना पुलिस को सूचित किए किसी भी हालत में क्षेत्र में ऋण वसूली का काम न करें. अगर भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो लूट के मामले में संबंधित बैंक कर्मी की भी संलिप्तता मानी जाएगी.

ये भी पढ़े: बेतिया के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, उपाधीक्षक प्रशांत किशोर हुए निलंबित

पुलिस की कार्रवाई

बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार ने लुटेरों की मदद करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर एक लाख 80 हजार रुपये बरामद किए. दो बाइक और चार मोबाइल भी लुटेरों से बरामद किए गए हैं. बैंक कर्मियों को भविष्य में बिना पुलिस जानकारी के वसूली करने से परहेज करने की चेतावनी दी गई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel