मुजफ्फरपुर में लूट की अजीब वारदात, बदमाशों ने थूक फेंककर महिला से छीने ढाई लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
Bihar News: मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड पर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने शुक्रवार को रिटायर्ड सैनिक पवन कुमार सिंह की पत्नी सुनीता देवी से ढाई लाख रुपये छीन लिए.
Bihar News: मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड पर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने शुक्रवार को रिटायर्ड सैनिक पवन कुमार सिंह की पत्नी सुनीता देवी से ढाई लाख रुपये छीन लिए. यह घटना कलमबाग रोड स्थित किलर शो रूम के पास हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी तेजी से बाइक पर सवार होकर एलएस कॉलेज की दिशा में फरार हो गए.
CCTV कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई
घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर डीएसपी सीमा देवी, थानेदार रवि कुमार गुप्ता, और दारोगा साकेत कुमार शार्दुल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पास में स्थित कपड़े के शो रूम के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर बाइक सवार दोनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई. पुलिस अब इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान और उनके फरार होने की दिशा का पता लगाने में जुटी है. प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हो रहा है कि इन अपराधियों का संबंध कोढ़ा गिरोह से हो सकता है, जो इस तरह की वारदातों में संलिप्त रहता है.
अपराधियों ने थूक फेंककर लूटें पैसे
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड सैनिक पवन कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुनीता देवी ने शुक्रवार को माड़ीपुर स्थित सेंट्रल बैंक से ढाई लाख रुपये की निकासी की थी. सुनीता देवी ने यह रकम अपनी बहू के इलाज के लिए निकाली थी. पैसे लेकर घर लौटते समय, अपराधियों ने उन्हें शिकार बना लिया. सुनीता देवी ने बताया कि वह पैसे को शॉल के नीचे छिपाकर स्कूटी पर बैठी थीं. तभी पीछे से आए अपराधियों ने उन पर थूक फेंका. जब सुनीता देवी ने इसका विरोध किया और शॉल हटाया, तब अपराधी ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया और फरार हो गए.
सुनीता देवी ने शोर मचाया और मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया. फिर वह अपने पति के साथ काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों का सुराग लगाने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़े: मजदूर की मौत से समस्तीपुर की सीमेंट फैक्ट्री में हंगामा, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस कि आशंका अपराधी कोढ़ा गिरोह से हो सकती है
पुलिस का मानना है कि ये अपराधी कोढ़ा गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों का पीछा करते हैं और सुनसान इलाकों में उन्हें शिकार बनाकर रुपये लूट लेते हैं. सुनीता देवी ने बताया कि अपराधी में से एक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा अपराधी बिना हेलमेट के था और उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था. सुनीता देवी ने विश्वास जताया कि वह उसे पहचान सकती हैं.