मुजफ्फरपुर में शादी के 10 दिन बाद नई नवेली दुल्हन प्रेमी संग फरार, ससुरालवालों के उड़े होश
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी के मात्र 10वें दिन ही नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल से लगभग 15 लाख रुपये के गहने और 2 लाख रुपये नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी के मात्र 10वें दिन ही नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल से लगभग 15 लाख रुपये के गहने और 2 लाख रुपये नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है.
क्या है मामला?
माड़ीपुर इलाके के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसकी शादी 25 नवंबर को वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी. शादी के बाद पत्नी को विदा कराकर वह अपने घर लाया. लेकिन 5 दिसंबर को दोपहर में उसकी पत्नी घर से सारे पुश्तैनी और शादी में मिले गहने, नकदी लेकर लापता हो गई.
प्रेमी के साथ फरार होने का खुलासा
पति ने अपनी पत्नी की खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि वह वैशाली जिले के राजापाकर निवासी सत्यम कुमार नामक व्यक्ति के साथ भागी है. जब पति सत्यम कुमार के घर पहुंचा, तो वहां पूरा परिवार घर छोड़कर फरार था. स्थानीय ग्रामीणों से सत्यम का मोबाइल नंबर मिला, लेकिन फोन करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस कर रही है जांच
काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी साकेत कुमार शार्दुल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सत्यम कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और दुल्हन की तलाश जारी है.
ये भी पढ़े: मोतिहारी में फर्जी कंपनी का खुलासा, चाट वाले के नाम पर किया गया करोड़ों का धंधा, एक गिरफ्तार
ससुराल वाले परेशान
पीड़ित परिवार ने कहा कि यह घटना उनके लिए न सिर्फ आर्थिक बल्कि सामाजिक रूप से भी बड़ी परेशानी का सबब बन गई है. अब पुलिस की कार्रवाई पर उनकी नजरें टिकी हैं.