12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में कॉलेज जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, ऑटो में सवार तीन सहेलियां घायल

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर के हथौड़ी इलाके में कॉलेज जा रही 18 साल की छात्रा की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब चार सहेलियां ऑटो में सवार होकर कॉलेज जा रही थी. जैसे ही ऑटो बहरेटा चौक के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर के हथौड़ी इलाके में कॉलेज जा रही 18 साल की छात्रा की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब चार सहेलियां ऑटो में सवार होकर कॉलेज जा रही थी. जैसे ही ऑटो बहरेटा चौक के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे के वक्त ऑटो में सिर्फ छात्राएं सवार थीं, जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गईं. घायलों की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है.

ऑटो से कॉलेज जाते वक्त हुआ हादसा

मृतक छात्रा की पहचान हथौड़ी की रहने वाली माहेनूर खातून के रूप में हुई है. सोमवार सुबह 10 बजे माहेनूर अपने घर से तीन सहेलियों के साथ ऑटो से कॉलेज जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. मृतक छात्रा के परिजन ने बताया कि वे बैंक जाने के लिए घर से निकले थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

ये भी पढ़े: मतदाता सूची में गड़बड़ी, सैकड़ों के पिता का नाम एक जैसा, जानें क्या है पूरा मामला

अंजाम देने वाले वाहन के चालक की पहचान हो गयी है

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन के चालक को वह पहचानता है, और पुलिस को इस बारे में जानकारी देने की बात कही है. इस संबंध में SKMCH थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि छात्रा को घायल अवस्था में इलाज के लिए SKMCH लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें