मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस में दंपती ने बिचौलिये की की जमकर पिटाई, दस्तावेजों में हेरफेर का आरोप
Bihar News: मुजफ्फरपुर में रजिस्ट्री ऑफिस में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दंपती ने कातिब और बिचौलिये की मिलीभगत का विरोध करते हुए मीनापुर के रहने वाले बिचौलिये की जमकर पिटाई कर दी.
Bihar News: मुजफ्फरपुर में रजिस्ट्री ऑफिस में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दंपती ने कातिब और बिचौलिये की मिलीभगत का विरोध करते हुए मीनापुर के रहने वाले बिचौलिये की जमकर पिटाई कर दी. यह घटना लगभग साढ़े चार बजे हुई, जब दंपती रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे और बिचौलिये पर आरोप लगाते हुए उसे अंदर से बाहर तक खदेड़ते हुए चप्पल, जूता और लात-घुसे से पीट दिया.
कई लोगों ने हस्तक्षेप किया और बिचौलिये को बचाया, वहीं कुछ ने इसका वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना का फुटेज ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार ने जांच कराई
दंपती ने आरोप लगाया कि 4 दिसंबर को उसने पड़ोसी के माध्यम से जमीन की बिक्री की थी, लेकिन रजिस्ट्री के दौरान कातिब और बिचौलिये ने मिलकर दस्तावेजों में हेरफेर कर दिया, जिससे उसके घर की बिक्री हो गई. जबकि, वह उसी प्लॉट का पिछला हिस्सा बेचने के लिए पहुंचे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार ने जांच कराई, और पाया कि यह आरोप सही हैं. रजिस्ट्री के दस्तावेजों को फिलहाल रोक दिया गया है.
दंपती ने बिचौलिये की रजिस्ट्री ऑफिस में पिटाई की
इसके बाद, गुरुवार को जब दंपती ने उसी बिचौलिये को रजिस्ट्री ऑफिस में देखा, तो गुस्से में आकर उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. वहीं, शहर के परमानंदपुर इलाके में दो डिसमिल जमीन के बदले 44 डिसमिल की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में भी रजिस्ट्री ऑफिस ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है. अब इस मामले में कातिब और खरीदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है, और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.