Bihar News: मुजफ्फरपुर में शौचालय की टंकी में गिरने से दंपत्ति की मौत, इलाकें में मचा हड़कंप
Bihar News मुजफ्फरपुर के मुरौल ब्लॉक में शौचालय की टंकी में गिरने से दंपत्ति की मौत हो गई. पति ने पत्नी को बचाने प्रयास किया, लेकिन दम घुटने से दोनों की जान चली गई.
Bihar News: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल ब्लॉक के महमदपुर बदल गांव में गुरुवार दोपहर एक घटना सामने आयी है. एक दंपत्ति शौचालय के सेफ्टी टैंक में गिरने से अपनी जान गंवा बैठे. मृतक दंपत्ति की पहचान अनिल सहनी और उनकी पत्नी परमिला देवी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
शौचालय की टंकी में गिरने से दंपति की मौत
घटना की जानकारी के अनुसार, दंपत्ति अपने घर में बने शौचालय की टंकी का तार खोल रहे थे. तार खोलते समय लकड़ी टंकी में गिर गई, जिसके बाद पत्नी परमिला देवी टंकी में गिर गईं. अपनी पत्नी को बचाने के लिए अनिल सहनी भी शौचालय की टंकी में कूद पड़े, लेकिन वहां उतरते ही वे बेहोश हो गए. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को टंकी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़े: सीएम नीतीश के दौरे से पहले बगहा अस्पताल का निरीक्षण, डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई
अनिल सहनी मजदूरी कर परिवार का पालन करते थे
अनिल सहनी हाल ही में नया घर बना रहे थे, जिसमें शौचालय का टंकी भी बन रहा था. वे गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के दरोगा राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है कि दंपत्ति की मौत शौचालय की टंकी में गिरने और दम घुटने से हुई है. दंपति के शवों को जेसीबी की मदद से टंकी से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में NIA-ATS का बड़ा ऑपरेशन , 11 लाख रुपए और संदिग्ध दस्तावेज बरामद