मुजफ्फरपुर में घने कोहरे ने छीनी तीन जिंदगियां, सड़क हादसे से पूरे गांव में मातम
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया, जब घने कोहरे के कारण बारात के दौरान एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया, जब घने कोहरे के कारण बारात के दौरान एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब बारात बिसुनपुरवा से कल्याणपुर थाने के शीतलपुर जा रही थी. मृतकों में एक पिता और उसका सात वर्षीय बेटा भी शामिल हैं.
हादसे का कारण
घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन बारातियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नंद किशोर प्रसाद कुशवाहा (35) और जितेंद्र सिंह (38) की मौत हो गई. वहीं, जितेंद्र का 7 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सुजीत को तुरंत चकिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष अम्बेस कुमार ने बताया कि ट्रक की पहचान उसके नंबर और कागजातों के आधार पर की जा रही है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: तिरहुत MLC निर्दलीय प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, चुनावी माहौल में छाया शोक
शोक में डूबा गांव
घटना के बाद से महवल कोहिया गांव में कोहराम मच गया है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी की खुशियां गम में बदल गईं.