Bihar News: खुशियां ही नहीं कारोबार को भी रोशन करेंगे दीये, मुजफ्फरपुर में इस बार दीया की करोड़ों की होगी बिक्री

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले में दिवाली से लेकर छठ तक मिट्टी के दीयों का कारोबार करीब सात करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. प्रत्येक प्रखंड से लगभग 40 लाख दीयों की आपूर्ति की जाएगी.

By Anshuman Parashar | October 20, 2024 9:11 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले में दिवाली से लेकर छठ तक मिट्टी के दीयों का कारोबार करीब सात करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. प्रत्येक प्रखंड से लगभग 40 लाख दीयों की आपूर्ति की जाएगी. ग्रामीण इलाकों में कारीगर दिन-रात दीये बनाने में जुटे हुए हैं जबकि शहर में मांग के अनुसार सप्लाई की जा रही है.

बाजार में छोटे दीयों की मांग बढ़ी

इस साल दीयों की मांग पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. प्रत्येक प्रखंड में लगभग 250 कारीगर दीया बनाने में लगे हुए हैं. नवरात्र के शुरू होते ही दीया बनाने का काम जोर-शोर से शुरू हो गया था. बाजार में छोटे दीयों की मांग सबसे ज्यादा है. छोटे दीये की कीमत 600 रुपये प्रति हजार है जबकि बड़े दीये 2000 रुपये प्रति हजार के हिसाब से बिक रहे हैं. शहर के हर चौक-चौराहे पर दीयों के ढेर सजाकर बिक्री हो रही है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की तबीयत बिगड़ी, बेहतर इलाज के लिए SKMCH रेफर

नवरात्र के पहले दिन से ही दीया कारोबार में तेजी

कारीगर प्रहलाद पंडित ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य सुबह से रात तक दीये बनाने में लगे हुए हैं. दीयों का ऑर्डर इतने ज्यादा हैं कि उन्हें पूरा करना मुश्किल हो रहा है. इसी बीच, शहर के कारीगर राजू पंडित ने कहा कि प्रखंडों से दीये मंगवाकर दिवाली के लिए बाजार में सप्लाई की जा रही है. नवरात्र के पहले दिन से ही दीया कारोबार में तेजी आ गई है, और अब दिवाली के नजदीक आते-आते यह मांग और बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version