NHAI अधिकारी की अनुपस्थिति पर मुजफ्फरपुर DM नाराज, कार्य में लापरवाही का मांगा जवाब

Bihar News: जिला स्तरीय बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्यों में उदासीनता दिखाने पर NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) छपरा के परियोजना निदेशक से डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्पष्टीकरण मांगा है.

By Anshuman Parashar | November 20, 2024 8:08 PM

Bihar News: जिला स्तरीय बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्यों में उदासीनता दिखाने पर NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) छपरा के परियोजना निदेशक से डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम(DM) ने पत्र में निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर स्पष्ट करें कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में अनुपस्थिति और कार्यों के प्रति लापरवाही पर क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी जाए.

लगातार अनुपस्थिति पर सवाल

25 अक्टूबर को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुपस्थित थे. यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बैठकों में वह बिना किसी सूचना के नहीं पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति के आदेश के अनुसार, एनएचएआई(NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर इस समिति के सदस्य होते हैं और उनकी उपस्थिति अनिवार्य है.

कार्य प्रगति पर असर

29 अक्टूबर को आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में भी प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुपस्थित रहे. जब उनके प्रतिनिधि से परियोजनाओं की प्रगति पर सवाल किए गए, तो अद्यतन जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. इसके कारण निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा अधूरी रह गई.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी

सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में अनुपस्थिति को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन माना जा रहा है. DM ने अपने पत्र में कहा कि इन बैठकों में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और सुरक्षा के उपायों पर महत्वपूर्ण सुझाव मिलते हैं. ऐसे में प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अनुपस्थिति कार्य की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रही है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौके पर मौत

कार्रवाई की चेतावनी

डीएम ने स्पष्ट किया कि अगर समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो इस मामले को वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version