मुजफ्फरपुर में कलयुगी पिता की हैवानियत, छह माह की बच्ची की हत्या, वजह जान हो जाएंगें हैरान

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की पकाही पंचायत के बाघी मनियार गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक पिता ने पारिवारिक विवाद के बाद अपनी छह माह की बेटी को पत्नी की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | November 18, 2024 10:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की पकाही पंचायत के बाघी मनियार गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक पिता ने पारिवारिक विवाद के बाद अपनी छह माह की बेटी को पत्नी की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद मां ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार मौके पर पहुंचे. हालांकि, जब पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, तो परिजनों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस को खाली लौटना पड़ा.

नशे की लत बनी बच्ची की मौत की वजह

ग्रामीणों के अनुसार, मृत बच्ची पीहू कुमारी गांव निवासी किशन पासवान की बेटी थी. किशन को नशे की लत है और वह त्योहार के दौरान शहर से घर लौटा था, तभी से पति-पत्नी के बीच रोज विवाद हो रहा था. सोमवार शाम करीब चार बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच फिर झगड़ा हुआ. गुस्से में किशन ने पत्नी करिश्मा देवी की पिटाई की और उसकी गोद से बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया.

पुलिस करेगी आवेदन के आधार पर कार्रवाई

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता घर में ही रुका रहा और पुलिस के सामने इसे आपसी विवाद में हुई घटना बताया. एसडीपीओ पश्चिमी-दो कुढ़नी एसी ज्ञानी ने बताया कि बच्ची की मौत पति-पत्नी के विवाद का नतीजा है. अगर बच्ची की मां लिखित शिकायत देती है, तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़े: सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, जन्मदिन से पहले मिली हत्या की चेतावनी

ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि किशन की नशे की आदत और उसके हिंसक स्वभाव की वजह से यह दुखद घटना घटी. अब गांववालों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो.

Exit mobile version