मुजफ्फरपुर में जीविका दीदियों को तिमुल कॉम्फेड से जोड़ने की योजना, मिलेगा रोजगार का नया अवसर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में अब जीविका दीदियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के बाद, अब इन्हें तिमुल कॉम्फेड से जोड़ा जा रहा है. इस योजना के तहत, तीन हजार दीदियों को तिमुल के दुग्ध केंद्रों से जोड़ा जाएगा.

By Anshuman Parashar | November 26, 2024 9:39 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में अब जीविका दीदियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के बाद, अब इन्हें तिमुल कॉम्फेड से जोड़ा जा रहा है. इस योजना के तहत, तीन हजार दीदियों को तिमुल के दुग्ध केंद्रों से जोड़ा जाएगा. पहले से पशुपालन करने वाली दीदियां अब तिमुल के दुग्ध केंद्रों में दूध बेचेंगी, जबकि जो दीदियां पशुपालन की इच्छुक हैं, उन्हें जीविका और बैंक से 60,000 रुपये का ऋण मिलेगा ताकि वे भैंस खरीद सकें. साथ ही, दीदियों को पशुपालन में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

नए दुग्ध संग्रहण केंद्र बनाए जाएंगे

तिमुल कॉम्फेड इस पहल के तहत नए दुग्ध संग्रहण केंद्र स्थापित करेगा, जिससे दीदियों को दूध बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. इन केंद्रों पर दूध के फैट और सॉलिड नॉट फैट के अनुपात पर भुगतान किया जाएगा. दीदियों को अपनी बिक्री के बदले कीमत लेने का विकल्प मिलेगा, या वे उस राशि का उपयोग पशु चारे के रूप में कर सकेंगी. इस प्रक्रिया को इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा, और नए साल में दीदियों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों में मिड डे मिल से मुक्त हुए हेडमास्टर, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

जीविका का उद्देश्य, दीदियों की आय में वृद्धि

जीविका परियोजना का उद्देश्य दीदियों को पशुपालन से जोड़कर उनकी मासिक आय में वृद्धि करना है. इस पहल से दीदियों को सुनिश्चित बाजार मिलेगा और उनके उत्पादों को बेहतर कीमत मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा.

Exit mobile version