20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर इस दिन खुल जाएगा PNT चौक के समीप खादी मॉल, इंजीनियर को मॉल को हैंडओवर करने का निर्देश

Bihar News: उद्योग विभाग के निदेशक सहित अन्य अधिकारियों के साथ मुआयना किया. उन्होंने इंजीनियर को 20 सितंबर तक मॉल को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. पीएनटी चौक के समीप जिला खादी ग्रामोद्योग की जमीन पर बने खादी मॉल का शुभारंभ 2 अक्तूबर को किया जाएगा. खादी बोर्ड ने उद्घाटन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है. मॉल के उद्घाटन की प्रस्तावित तिथि को देखते हुए रविवार को उद्योग विभाग के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय पहुंचे. यहां उन्होंने मॉल के निर्माण कार्य को देखा और मॉल के इंजीनियर को 20 सितंबर तक मॉल की फिनिशिंग करा कर हैंड ओवर करने का निर्देश दिया, इनके साथ जिला खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी रिजवान अहमद और खादी ग्रामोद्योग के महामंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद थे. यह मॉल तीन मंजिला है. इसका निर्माण 7.52 करोड़ की लागत से किया गया है. मॉल में फिलहाल 20 स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है. मॉल के दो तल पर खादी के कपड़े का शोरूम और खादी ग्रामोद्योग द्वारा उत्पादित वस्तुएं रहेंगी. तीसरे तल पर गोदाम और मॉल का कार्यालय रहेगा. यह उत्तर बिहार का पहला मॉल होगा, जहां एक ही छत के नीचे खादी के रेडिमेड गार्मेंट्स उपलब्ध होंगे.

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिलेगा

इस मॉल को खुलने से लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिलेगा, इससे जिले के करीब एक हजार कत्तिन और बुनकरों को रोजगार मिलेगा. इस मॉल में खादी के सभी तरह के वस्त्र उपलब्ध रहेंगे. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिले में खादी के विकास में सहयोग कर रहा है. मॉल को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिये चरखा के साथ उत्पादन के लिए कार्यशील पूंजी भी दी जायेगी. इसके साथ खादी उत्पादन करने वाली संस्थाओं को आधुनिक युग के हिसाब से वस्त्र निर्माण कराने व उसके बाजार की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी. बोर्ड से जुड़ी संस्था के तैयार समान को खादी मॉल व जिला खादी ग्रामोद्योग संघ की ओर से चलने वाली बिक्री केंद्र पर उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने जारी किया नया नोटिस, अब भूमि सर्वे में इन कागजातों की जरूरत नहीं, सिर्फ ये देना होगा दस्तावेज

महिलाओं के लिए होगा नये रोजगार का सृजन

खादी ग्रामोद्योग संघ के महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि खादी मॉल ग्रामोद्योग के लिये एक बड़ी योजना है. इसके शुरू होने से खादी संस्थायें पुनर्जीवित होगी. महिलाओं के लिए नये रोजगार का सृजन होगा. यहां सभी तरह के अत्याधुनिक ड्रेस खादी के कपड़ों में उपलब्ध होंगे. इसके लिए हमलोग फैशन डिजायनर से कपड़ों की डिजायन करायेंगे और उसे मॉल के अलावा खादी के अन्य बिक्री केंद्रों पर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें