मुजफ्फरपुर में मां-बेटे की हत्या, फरार आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, पुलिस की कार्रवाई जारी

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में हुई जानकी देवी और उनके बेटे रोहित कुमार की हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

By Anshuman Parashar | December 13, 2024 6:00 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में हुई जानकी देवी और उनके बेटे रोहित कुमार की हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसमें गोलीबारी करने वाले अमन कुमार, हेमलता कुमारी और विनोद साह शामिल हैं. सदर पुलिस ने पहले कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश जारी किया.

फरार आरोपी की छानबीन जारी है

पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने अपने ठिकानों को छोड़ दिया है और संभवत: वे चेन्नई में अपने रिश्तेदारों के पास छिपे हुए हो सकते हैं. पुलिस अब उनके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को खंगाल रही है ताकि उनकी लोकेशन का पता चल सके और गिरफ्तारी की कार्रवाई में तेजी लाई जा सके.

हत्या के पीछे का ये कारण बताया गया

इस हत्याकांड में मृतका जानकी देवी की गोतनी कृष्णा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 4 दिसंबर को शाम छह बजे जानकी और उनके बेटे रोहित को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे यह कारण बताया गया कि हेमलता और विनोद साह मादक पदार्थ और शराब का धंधा करते थे, जिसके चलते उनके घर में असामाजिक और आपराधिक तत्वों का आना-जाना था. इस विरोध में आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version