मुजफ्फपुर में पत्तल फैक्ट्री में आग से मचा हड़कंप, 3 करोड़ का नुकसान

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा रामपुर शाह स्थित एक पत्तल फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग फैक्ट्री के हर कोने में फैल गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आग की तेज लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.

By Anshuman Parashar | December 7, 2024 9:43 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा रामपुर शाह स्थित एक पत्तल फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग फैक्ट्री के हर कोने में फैल गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आग की तेज लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग फैक्ट्री के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले चुकी थी. आग पर काबू पाने का अभियान रात 1:17 बजे शुरू हुआ, जो शनिवार शाम 6 बजे तक जारी रहा. इस दौरान 20 दमकल गाड़ियां, जिनमें हाजीपुर से दो बड़ी दमकल भी शामिल थीं, आग बुझाने में लगी रहीं.

हालांकि, फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई. जिला अग्निशमन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, नुकसान तीन करोड़ रुपये से अधिक का है, हालांकि फैक्ट्री मालिक रंजन कुमार उर्फ पिंटू ने अब तक अग्निशमन विभाग को नुकसान के बारे में लिखित जानकारी नहीं दी है.

मजदूरों ने किसी तरह बचाई जान

रात के 12:30 बजे के आसपास फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में चार मजदूर सो रहे थे, जिन्होंने आग की लपटों को देख कर पीछे के रास्ते से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. फिर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और मोबाइल पर फैक्ट्री मालिक रंजन कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी. मालिक जब मौके पर पहुंचे, तो आग पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी.

फायर ब्रिगेड की देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध

स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम बहुत देर से पहुंची. पहले छोटी दमकल पहुंची, जिसका पानी का दबाव कम था, जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. अगर बड़ी दमकल जल्दी पहुंचती, तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था. जिला सहायक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रात 12:55 बजे सूचना मिली, और 1:17 बजे बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

पत्तल बनाने वाले कागज के बंडलों को हटाने के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी

आग पर सुबह आठ बजे तक काबू पा लिया गया था, लेकिन फैक्ट्री में रखे कागज के एक हजार बंडल जल रहे थे. इन बंडलों का वजन 150 से 200 किलो था. इन बंडलों को हटाने के लिए दो जेसीबी बुलानी पड़ी. फिर शाम 6 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में लेखन प्रतियोगिता, छात्रों ने शहर की समस्याओं और पढ़ाई पर साझा की राय

दमकल में 90 बार भरा गया पानी, झेलनी पड़ी मुश्किलें

आग इतनी भीषण थी कि दमकल की पानी की आपूर्ति बार-बार खत्म हो रही थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने 90 से अधिक बार पानी की सप्लाई की. इसके लिए आसपास के क्षेत्रों से पानी लाकर दमकल में भरा गया.

Next Article

Exit mobile version