Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने शातिर शराब माफिया को किया गिरफ्तार, घर से 20 लीटर शराब बरामद

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक शातिर शराब माफिया सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की और उसके घर पर छापेमारी की.

By Anshuman Parashar | November 9, 2024 6:39 PM

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक शातिर शराब माफिया सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की और उसके घर पर छापेमारी की.

एक दर्जन से अधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज

पुलिस पर फायरिंग करने और फरार होने सहित एक दर्जन से अधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पिछले तीन वर्षों में शराब तस्कर ने पुलिस को कई बार चकमा दिया, लेकिन इस बार पुलिस की सख्त कार्रवाई ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने सूरज गुप्ता के घर से 20 लीटर अवैध देशी और विदेशी शराब जब्त किया है.

हथियारों के सहारे शराब की तस्करी करता था

हथियारों के सहारे शराब की तस्करी करता था और विभिन्न स्थानों पर शराब की खेप पहुंचाता था. अब तक पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की है, जिसके दौरान उसने कई अहम जानकारियां दी हैं. इस मामले की तहकीकात जारी है और सूरज गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़े: पूर्व IAS शिशिर सिन्हा बने बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति, नई जिम्मेदारी के साथ खेल क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद

जिले से शराब माफिया के नेटवर्क को तोड़ना

यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि सूरज गुप्ता जैसे शातिर अपराधी को पकड़ना और उसके खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस की कड़ी मेहनत का नतीजा है. पुलिस ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब जिले में शराब माफिया के नेटवर्क को तोड़ना और इस तरह के अपराधों पर पूरी तरह से काबू पाना है.

Next Article

Exit mobile version